Philippines : तुर्की, न्यूजीलैंड के बाद अब फिलीपींस के मस्बाते इलाके में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.1 मापी गयी. हालांकि अभी तक जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे ने इसकी जानकारी दी है. यूएसजीएस के अनुसार, भूकंप का केंद्र प्रांत के मुख्य द्वीप मसबाते के उसोन नगर पालिका के मिआगा के नजदीकी गांव से 11 किलोमीटर दूर था. स्थानीय समय के मुताबिक, दोपहर 2 बजे के बाद भूकंप आया. भूकंप आने से लोगों के बीच अफरातफरी मच गयी. फिलीपींस में दो महीने में दूसरी बार भूकंप आया है. इससे पहले 18 जनवरी को भी यहां 7.3 तीव्रता का भूकंप आया था. (पढ़ें, राहुल गांधी ने लोकसभा सचिवालय के नोटिस का दिया जवाब, पीएम पर दिये बयान को बताया सही)
Earthquake of magnitude 6.1 on the Richter scale strikes Masbate region, Philippines: USGS
— ANI (@ANI) February 15, 2023
एहतियातन कैंसिल कर दी गयीं कक्षाएं
फिलिपींस की मीडिया रिपोर्ट की मानें तो फिलीपींस के लोगों ने लगातार भूकंप के झटके महसूस किये. एहतियातन मसबाते के शिक्षा विभाग ने गुरुवार के लिए कक्षाओं को निलंबित कर दिया. फिलीपींस नगर पालिका के एक डिजास्टर अधिकारी ग्रेगोरिया एडिग ने बताया कि उन्होंने भूकंप के करीब एक घंटे बाद आफ्टर शॉक भी महसूस किये. उन्होंने बताया कि इलाके में इमारतों और अन्य ढांचों को भी नुकसान पहुंचा है.
इसे भी पढ़ें : पलामू विवाद मामला : पुलिस ने बुधवार की देर रात 10 लोगों को हिरासत में लिया, पूछताछ जारी
6.1 तीव्रता के भूकंप से न्यूजीलैंड की भी हिली थी धरती
बता दें कि न्यूजीलैंड में भी 15 फरवरी को भूकंप के झटके महसूस किये गये थे. स्थानीय समयानुसार, शाम 7 बजकर 38 मिनट पर 76 किमी की गहराई में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया था. भूकंप नॉर्थ आइसलैंड शहर लोअरहट से 78 किलोमीटर दूर उत्तर पश्चिम में आया था. लोकल न्यूज वेबसाइट के अनुसार, भूकंप का पहला झटका काफी तेजी से आया था. इससे टेबल पर रखा सामान गिर गये थे. इसके बाद करीब 30 सेकंड तक हल्के झटके आते रहे और इमारतें हिलने लगी थी. लोग डर के कारण घरों से बाहर निकल गये थे.
इसे भी पढ़ें : बाजार बंद, सड़क पर व्यापारी
तुर्की में भूकंप से 35,000 लोगों की मौत
तुर्की में भूकंप ने तबाही मचा दी है. राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने पुष्टी की है कि भूकंप के कारण अब तक 35,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. एर्दोअन ने बताया कि मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है. क्योंकि मलबे को हटाने का काम अभी भी पूरा नहीं हुआ है. भूकंप के बाद बेघर हुए कई लोग अभी भी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : आठ किलो अफीम के साथ झारखंड का युवक पंजाब में गिरफ्तार
[wpse_comments_template]