Lagatardesk : सीरियल साथ निभाना साथिया की गोपी बहु मां बन गई हैं. शादी के दो साल बाद उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टागाम पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी. साथ ही कैप्शन में लिखा हैलो वर्ल्ड हमारा नन्हा फरिश्ता लड़का यहां है. उनके इस पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस ढेर सारी बधाई दे रहे हैं.
View this post on Instagram
“>
इन सेलेब्स ने दी देवोलीना को बधाई
दीपिका सिंह ने देवोलीना के पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, ‘बधाई हो देवो.’ राजीव अदातिया ने भी देवोलीना को बधाई दी है. इनके अलावा, काम्या पंजाबी ने लिखा, ‘बहुत बहुत बधाई हो.’ जयति भाटिया ने बंगाली में कमेंट करते हुए लिखा, ‘बहुत सारा प्यार और बधाई.’ देवोलीना और शाहनवाज को सुप्रिया शुक्ला और जय भानुशाली समेत कई सेलेब्स ने बधाई दी है.
ट्रोल हो चुकी हैं देवोलीना
बता दें कि देवोलीना भट्टाचार्जी ने बॉयफ्रेंड शाहनवाज शेख से साल 2022 में गुपचुप शादी रचाई थी. कपल की शादी ने फैंस को हैरान कर दिया था. देवोलीना ने कोर्ट मैरिज की थी, जिसका वीडियो भी एक्ट्रेस ने शेयर किया था. हालांकि, एक्ट्रेस समय-समय पर अपनी शादी की वजह से ट्रोल भी हो चुकी हैं. शाहनवाज संग शादी की वजह से फैंस देवोलीना से नाराज थे, लेकिन एक्ट्रेस ने सभी ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया था.