Search

दो साल बाद चिरौंदी में हर्षोल्लास से मना दसईं जतरा

Ranchi : आदर्श ग्राम चिरौंदी में दसईं जतरा महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. गांव के पाहन बहादुर मुंडा ने परंपरा के अनुरूप विधि विधान से पूजा की. फिर गांव के लोगों ने पारंपारिक वेशभूषा में गीत- संगीत के साथ ढोल- नगाड़ों की थाप पर नृत्य किया. रात्रि में नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. इसमें आसपास के इलाके से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

अपनों से मिलने का अवसर मिलता है

आदिवासियों की संस्कृति को संरक्षित करने के लिए सदियों से यहां जतरा मेला का आयोजन होता आ रहा है. इसमें शादी के लायक हो चुके युवक- युवतियों को एक- दूसरे को पसंद करने की मान्यता है. यहां के जतरा मेला की कई विशेषताएं हैं. एक तरफ जहां लोग उत्सव मनाते हैं, वहीं लोगों को इस महोत्सव के बहाने अपनों से मिलने का अवसर मिलता है. इसे भी पढ़ें – हजारीबाग">https://lagatar.in/there-was-a-fierce-fight-in-the-nursing-home-the-managers-head-was-torn/">हजारीबाग

: नर्सिंग होम में जमकर हुई मारपीट, मैनेजर का फटा सिर
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp