Lagatardesk : विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म “छावा” बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है.इस फिल्म में विक्की मराठा किंग छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया हैं.हाल ही में विक्की कौशल की घरेलू सहायिता आशा ताई ने फिल्म छावा देखने के बाद जो किया. उसका एक वीडियो एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
View this post on Instagram
“>
शेयर किये वीडियो में आशा ताई विक्की की नजर उतार नजर आ रही हैं. जहां विक्की दरवाजे के पास खड़े हैं और आशा ताई उनकी नजर उतार रही हैं. साथ ही आशा ताई उन्हें आशीर्वाद देती हैं. तो वहीं एक्टर हाथ जोड़कर उनका आभार व्यक्त करते नजरआ रहे है.
विक्की इस वीडियो को शेयर कर एक्टर ने इसके कैप्शन में लिखा – आशा ताई ने मुझे बड़े होते देखा है फिल्म छावा देखने बाद वो उन्होंने मेरी नजर उतारी. हमेशा से प्यार जताने का उनका यही तरीका रहा है. मेरी जिंदगी में उन्हें पाकर बेहद खुश हूं.
विक्की ने व्यक्त किया आभार
इससे पहले, विक्की ने ‘छावा’ को मिले जबर्दस्त प्यार के लिए अपने फैंस का आभार व्यक्त किया था इंस्टाग्राम पर उन्होंने लिखा था, “दिल भर आया है आप सबका प्यार देखकर बहुत-बहुत धन्यवाद. उन्होंने यह भी लिखा, आप सभी के संदेश, कॉल्स, और वीडियो के जरिए जो छावा देखने के अपने अनुभव साझा किए हैं.मैं सब देख रहा हूं. सब कुछ अपने दिल में रख रहा हूं. सभी के प्यार के लिए धन्यवाद छत्रपति संभाजी महाराज की महिमा को मनाने के लिए मैं आप सभी का आभारी हूं