Search

फिल्म छावा' देखने के बाद कैटरीना को हसबैंड विक्की पर हुआ गर्व,शेयर किया पोस्ट

Lagatardesk : विक्की कौशल की स्टारर फिल्म छावा 14 फरवरी को रिलीज हई. जिसकी स्क्रीनिंग में विक्की कौशल अपनी वाइफ  कैटरीना कैफ के साथ पहुंचे. जिसके बाद एक्ट्रेस  ने फिल्म छावा का रीव्यू शेयर किया है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट शेयर किया है.
https://www.instagram.com/p/DGDKtBpNhLs/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DGDKtBpNhLs/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

"> कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम पर छावा का पोस्टर शेयर कर लिख- छत्रपति संभाजी महाराज की महिमा को दिखाने के लिए क्या सिनेमैटिक एक्सपीरियंस है. लक्ष्मण उटेकर ने शानदार तरीके से यह कहानी दिखाई है. मैं एकदम निशब्द हूं  फिल्म के आखिरी 40 मिनट आपको हैरान कर देंगे. फिल्म देखने के बाद मेरी पूरी सुबर यही सोचने में बीती की मुझे ये फिल्म फिर से देखनी है. विक्की कौशल आप सच में काफी टैलेंटेड हैं, जब स्क्रीन पर आते हैं हर शॉट शानदार होता है. आप जिस तरह से अपने किरदारों में बदलते हैं, वह एक गिरगिट की तरह है. मुझे आप पर और आपके टैलेंट पर बहुत गर्व है. अब दिनेश विजान के लिए क्या ही कहूं, आप एक सच्चे दूरदर्शी हैं, आप जिस पर विश्वास करते हैं .उसका सपोर्ट करते हैं. पूरी कास्ट शानदार है. और पूरी टीम पर गर्व है.  

हाथ थामे स्क्रीनिंग में पहुंचे विक्की -कैटरीना 

  बतादे की गुरुवार रात मेकर्स ने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी.जिसमें विक्की अपनी पत्नी कैटरीना कैफ के साथ पहुंचे .इस दौरान विक्की को अपने लेडी लव का हाथ थामे हुए देखा गया. दोनों साथ में काफी खूबसूरत लग रहे थे.    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp