Ranchi : श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर में विजयदशमी के मौके पर शनिवार को शस्त्र पूजन कर भक्तों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया. इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. विविध धार्मिक और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और सदस्यों ने भी भागीदारी निभायी. आठ विद्वानों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अनुष्ठान संपन्न कराया. इसके बाद वहां मौजूद लोगों के बीच प्रसाद के साथ-साथ शस्त्र भी बांटे गये. मौके पर नृत्य-गीत का भी खास आयोजन किया गया. बच्चों और महिलाओ ने मनमोहक प्रस्तुति दी. श्रीराम भजन प्रस्तुत कर नन्हें-मुन्नों ने जहां मन मोहा, वहीं मातृशक्ति ने शौर्य कौशल्य की अद्भुत प्रस्तुति दी. विश्व शांति के भाव से सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ भी किया. मुकेश काबरा ने बताया कि अब से हरेक वर्ष विजयादशमी के दिन खास आयोजन किया जायेगा.
पूजन कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद
शस्त्र पूजन कार्यक्रम में किशन साबू, जुगल किशोर मारू, सीपी सिंह, वासुदेव भल्ला, शिव शंकर साबू, नरेंद्र लखोटिया,राजकुमार मारू, पवन मंत्री, अंकुर डागा, श्याम बियानी, विनय महेश्वरी, हेमंत महेश्वरी, बसंत लखोटिया, अशोक साबू ,चंद्रकांत रायपात, बसंत मित्तल, महावीर प्रसाद सोमानी,भारती चितलांगिया, सुरेशचंद्र अग्रवाल, संजय सर्राफ, गौरव काबरा, कैलाश केसरी, मनोज कल्याणी, दिलीप साबू, अरविंद सोमानी, श्यामसुंदर शर्मा, मनोज चौधरी, रमन वोडा, श्याम पालीवाल, मुकेश काबरा, अशोक मंगल, ओम बोड़ा, विष्णु सेन, अनिल जालान, मनोज काबरा, श्रीराम शर्मा, सौरभ साबू, रमाशंकर बगड़िया, नीरज भट्ट, विजय खोवाल, धीरज बंका, महावीर मंत्री, रमेश चंद्र शर्मा, चंद्रप्रकाश बागला आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.