Mumbai : शिवसेना ने जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती और भाजपा पर हल्ला बोला है. शिवसेना सासंद संजय राउत ने कहा कि भाजपा की महबूबा मुफ्ती से अच्छी दोस्त रही हैं. अफजल गुरु और बुरहान वानी का समर्थन करने के बावजूद भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में उनके साथ सरकार बनाई. कहा कि मुफ्ती आज जो कुछ कह रही हैं उसके लिए भारतीय जनता पार्टी ही जिम्मेदार हैं.
इस क्रम में संजय राउत ने कहा कि महबूबा मुफ्ती की पार्टी हमेशा पाकिस्तान का समर्थन करती रही है इसके बावजूद भाजपा ने उनके साथ सरकार बनाई. आरोप लगाया कि वह जो बोल रही हैं उसके लिए भाजपा जिम्मेदार है.
Mehbooba Mufti has been a good friend of the BJP. Despite her supporting Afzal Guru & Burhan Wani, BJP made govt with her in J&K. BJP is responsible for whatever Mufti is saying today. Our party will continue opposing it: Shiv Sena leader Sanjay Raut pic.twitter.com/K1Xfa0jgtQ
— ANI (@ANI) March 27, 2022
इसे भी पढ़ें : मोदी नसीब वाला है… पीएम का पुराना बयान शेयर किया सुरजेवाला ने, 8 साल में डीजल/पेट्रोल पर Tax Loot से 26 लाख करोड़ का मुनाफा कमाया
पाकिस्तान से बात किये बिना कश्मीर में शांति नहीं
बता दें कि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भाजपा सरकार से कहा है कि जब तक वह पाकिस्तान और जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ बातचीत नहीं करेगी, तब तक कश्मीर का मुद्दा अनसुलझा रहेगा और कश्मीर में शांति नहीं आयेगी. उन्होंने कहा कि कश्मीर पिछले 70 सालों से समाधान का इंतजार कर रहा है..जब तक कश्मीर मुद्दा हल नहीं हो जाता, तब तक इस क्षेत्र में शांति नहीं होगी और इसके लिए पाकिस्तान और जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ बातचीत जरूरी है
इसे भी पढ़ें : पीएम मोदी ने मन की बात में 30 लाख करोड़ के निर्यात को ऐतिहासिक करार दिया
हिंदुत्व के लिए छोड़ सकते हैं सत्ता
महबूबा मुफ्ती के बयान पर जब संजय राउत से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जो कुछ हो रहा है उसकी जिम्मेदार भाजपा ही है. कश्मीर फाइल्स फिल्म पर किये गये सवाल के जवाब में संजय राउत ने कहा कि हमारा हिंदुत्व सिर्फ कश्मीर फाइल्स वाला नहीं है. कहा कि हम हिंदुत्व के लिए हम सत्ता छोड़ सकते हैं.
[wpse_comments_template]