Search

एजी ऑफिस का वॉकथान कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न

Ranchi : प्रधान महालेखाकार कार्यालय के तत्वावधान में वॉकथान 23 नवंबर से शुरु हुआ. कांपट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल ऑफ इंडिया के निर्देश पर ऑडिट सप्ताह का शुभारंभ किया गया. यह कार्यक्रम 23 नवंबर से 28 नवंबर 2025 तक चलेगा. उदघाटन के मौके पर वॉकथान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.

 

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों ध्यानचंद पुरस्कार से सम्मानित भूतपूर्व राष्ट्रीय महिला हॉकी खिलाड़ी सुमरई टेटे, भारतीय पुलिस सेवा एवं झारखंड खेल निदेशक सरोजिनी लकड़ा तथा सीजीएचएस डोरंडा के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुंदरम हर्ष के साथ प्रधान महालेखाकार इंदु अग्रवाल और  चन्द्र मॉली सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई.

 

वॉकथान का निर्धारित मार्ग लगभग 3.2 किलोमीटर का था, जो एजी ऑफिस से शुरू होकर मेकॉन चौक, बटन तालाब, आंबेडकर चौक होते हुए एजी मोड़ से एजी ऑफिस तक पहुंची. कार्यक्रम के दौरान पुलिस बल ने यातायात संचालन को सुव्यवस्थित रखते हुए प्रतिभागियों की सुरक्षा सुनिश्चित की.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp