Ranchi: आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने जनादेश का अपमान कर जनता को सिर्फ छलने का काम किया है. इन्हें पिछले पांच सालों में जनता की याद तक नहीं आयी और चुनाव सामने देख फिर लोगों को भ्रामित करने में जुट गयी है. जनता इनकी वादाखिलाफियों का जवाब अपने मताधिकार से देगी. कांके रोड स्थित आवासीय कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में मांडू विधानसभा क्षेत्र के डाड़ी प्रखंड के रिझु चौधरी और दिवाकर महतो के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं और मांडू मुखिया अनिता देवी और छोटेलाल भुईयां के नेतृत्व में समाज के कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
सुदेश ने कहा कि जेएमएम और कांग्रेस की जोड़ी ने राज्य का हाल बेहाल कर दिया. युवा, महिला, किसान, बुजुर्ग समेत समाज का हर वर्ग इस सरकार से परेशान है. सरकार के आचरण से त्रस्त जनता अब बदलाव के लिए तैयार है. सैकड़ों वादों की पोटली लेकर सत्ता में आयी इस सरकार ने अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया. कहा कि राजनीति एक जबाबदेह विषय है. सरकार इस जवाबदेही का निर्वहन नहीं कर पाई. युवाओं को नौकरी के नाम पर बरगला कर इन्होंने उनका वोट हासिल किया और सत्ता पर काबिज हो गये, लेकिन पांच साल से युवा अपने हक व अधिकार के लिए सड़कों पर हैं. सरकार का युवाओं से वादा नौकरी का था, लेकिन उन्हें केवल लाठियां ही मिलीं. जनता इनके द्वारा किए गए वादों और कार्यों का मूल्यांकन करेगी.
इन्होंने ग्रहण की पार्टी की सदस्यता
बालसागरा के मुखिया सुदर्शन भुईयां, मांडू मुखिया छोटेलाल भुईयां, हेसालौंग मुखिया पांचू भुईयां, रिझूनाथ चौधरी बलसगरा, दिबाकर महतो, मिथुन भुईयां, विजय राय, विनोद राय, बादल राय, अनिल प्रजापति, जगरनाथ भुईयां, अमन भुईयां, राजू भुईयां, दिलिप प्रजापति, विक्रम कुमार, राजेश्वर भुईयां, छोटन राय, भिखराज भुईयां, सरभु भुईयां, मदन राय, रवि प्रजापति, उमेश महतो , मांडू चट्टी मुखिया अनिता देवी, छोटेलाल, बालेश्वर भुईयां, लालमोहन कुमार, जगेश्वर भुईयां, गोपी भुईयां, छोटन भुईयां, सीटन भुईयां,सोनू कुमार , कुंदन कुमार, चरका भुईयां, उपेंद्र भुईयां, मनोज महतो, शंकर गंजू, नीतिश कुमार, कृष्णा कुमार, शैलेश महतो, पप्पू कुमार, रामदेव भुईयां, बबलू भुईयां, अजय भुईयां, विकास कुमार, राजेश महतो, राहुल कुमार, रिंकू कुमार, आयुष कुमार, रितिक ठाकुर, अमन बिरहोर समेत अन्य कई लोगों ने पार्टी का दामन थामा,
इसे भी पढ़ें – नायब सैनी ने दूसरी बार हरियाणा के CM के रूप में ली शपथ, 13 मंत्रियों ने भी ली पद की शपथ
Leave a Reply