अस्पतालों में नॉर्मल डिलीवरी अब नहीं रही सामान्य – रिपोर्ट
alt="" width="600" height="400" />
पत्नी ने की लिखित शिकायत
दिये गये आवेदन में उन्होंने बताया है कि छह दिसंबर की सुबह लगभग 10 बजे कार्यालय के लिए निकले थे. उसी दिन लगभग 12 बजे मैं अपने पति को फोन कर रही थी. बार बार फोन करने पर वे फोन नही उठा उठाये. तब उनके सहायक आनंद कुमार को फोन की तब उन्होंने बताया कि संजय अपने ऑफिस में है. थोड़ी देर बाद आनंद का फोन आया संजय का तबियत खराब है घर से पैसा लेकर आइए. घर से पैसा लेकर पहुंची तो आफिस के लोग उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र हुसैनाबाद पहुंचे थे. इसे भी पढ़ें -अफीम">https://lagatar.in/major-action-against-opium-business-2-smugglers-arrested-with-rs-14-lakh-and-1-kg-of-opium/10521/">अफीमकारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 14 लाख रुपये और 1 किलो अफीम के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
alt="" width="600" height="400" />
मेडिका में इलाज के दौरान हुई मौत
मिली जानकारी के अनुसार मैं भी स्वस्थ्य केंद्र पहुंची. स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने के बाद उनका उपचार किया गया. उपचार से कोई राहत नहीं होने पर बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया. मेदिनीनगर से भी बेहतर इलाज के लिये रांची के मेडिका में भर्ती कराये. मेडिका में इलाज के दौरान 10 दिसम्बर को चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. इसे भी पढ़ें-अफीम">https://lagatar.in/major-action-against-opium-business-2-smugglers-arrested-with-rs-14-lakh-and-1-kg-of-opium/10521/">अफीमकारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 14 लाख रुपये और 1 किलो अफीम के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
पति को मिलती थी धमकी
उन्होंने आवेदन में लिखा है कि एफसीआई के एमओ अविनाश सिंह मेरे पति को धमकी देता था कि हम तुमको बर्बाद कर देंगे.वहीं हैदरनगर एमओ संजीव कुमार सिंह तथा पलामू डीएसओ अमित प्रकाश तीनों मिलकर मेरे पति को प्रताड़ित किया करते थे और कहते थे कि तुम माल चोरी कर लिया है. उन्होंने कहा है कि उक्त जानकारी मेरे पति के द्वारा बताया गया था और कहते थे हमे खतरा है. उन्होंने शक जाहिर की है कि उक्त तीनों ने मिलकर खाने पीने की चीज में कुछ मिलाकर दे दिया है जिससे हमारी पति की मृत्यु हो गयी. इस संबंध में हुसैनाबाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि मृतक एजीएम की पत्नी की दिए गए आवेदन के आधार पर हुसैनाबाद थाना कांड संख्या 323/20 दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरु कर दी गयी है. जल्द ही तीनों से पूछताछ भी की जायेगी. इसे भी पढ़ें -हाइकोर्ट">https://lagatar.in/high-court-imposes-ban-on-babulals-case-the-speaker-said-will-be-heard/10511/">हाइकोर्टने लगायी बाबूलाल के मामले पर रोक, स्पीकर ने कहा – होगी सुनवाई
Leave a Comment