Search

अग्निपथ योजना : सेना ने अग्निवीर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया, 8वीं पास भी दे सकेंगे आवेदन

NewDelhi : भारत सरकार की महत्‍वाकांक्षी करार दी जा रही अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती के लिए भारतीय सेना ने अग्निवीर रिक्रूटमेंट रैली नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन के अनुसार उम्‍मीदवारों को ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन करना अनिवार्य है. इसके बाद भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर विजिट करना होगा. रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया जुलाई 2022 से शुरू होगी.   इसे भी पढ़ें : अग्निपथ">https://lagatar.in/congresss-satyagraha-against-agneepath-scheme-and-ed-even-today-rahul-gandhi-reaches-ed-office/">अग्निपथ

और ईडी के विरोध में कांग्रेस का आज भी सत्याग्रह, राहुल गांधी ईडी कार्यालय पहुंचे, भारत बंद, दिल्ली में जाम ही जाम

उम्‍मीदवारों की भर्ती 4 वर्षों के लिए की जायेगी

जारी किये गये नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्‍मीदवारों की भर्ती 4 वर्षों के लिए की जायेगी. इस दौरान प्रत्‍येक वर्ष 30 दिनों की छुट्टी मिलेगी. सर्विस के पहले साल 30,000/- वेतन और भत्ते, दूसरे साल 33,000/- वेतन और भत्ते, तीसरे साल 36,500/- वेतन और भत्ते तथा आखिरी साल 40,000/- वेतन और भत्ते दिये जायेंगे. चार साल की सर्विस पूरी होने के बाद अग्निवीरों को सेवा निध‍ि पैकेज, अग्निवीर स्किल सर्टिफिकेट और कक्षा 12वीं के समकक्ष योग्‍यता प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जायेगा, जो उम्‍मीदवार 10वीं पास हैं,उन्‍हें 4 साल के बाद 12वीं समकक्ष पास सर्टिफिकेट भी मिलेगा. इसकी पूरी जानकारी बाद में दी जायेगी   इसे भी पढ़ें :  कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-will-meet-president-in-the-evening-to-demand-withdrawal-of-agneepath-scheme-maken-said-should-be-discussed-in-parliament/">कांग्रेस

अग्निपथ योजना वापस लेने की मांग को लेकर शाम को राष्ट्रपति से मिलेगी, माकन ने कहा, संसद में चर्चा की जानी चाहिए

किन किन पदों के लिए होगी भर्ती

अग्निवीर जनरल ड्यूटी अग्निवीर टेक्निकल (एविएशन/एम्‍यूनेशन) अग्निवीर क्‍लर्क/ स्‍टोरकीपर टेक्निकल अग्निवीर ट्रेड्समैन 10वीं पास अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं पास [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp