Search

अग्निपथ योजना ने रफ्तार पकड़ी, भारतीय वायुसेना में भर्ती के लिए तीन दिन में हुए 56,960 रजिस्ट्रेशन

NewDelhi : मोदी सरकार की सेना में भर्ती के लिए जारी की गयी अग्निपथ योजना सफल होती दिख रही है. विपक्षी दलों के विरोध-प्रदर्शन के बीच खबर आयी है कि भारतीय वायु सेना (IAF) को अग्निपथ भर्ती योजना के तहत रविवार तक 56,960 आवेदन मिल चुके हैं. जान लें कि इस योजना के खिलाफ कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन के बाद अग्निपथ स्कीम के तहत भर्ती के लिए शुक्रवार से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू किया गया था. इन तीन दिनों में भर्ती के लिए लगभग 57 हजार अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इंडियन एयर फोर्स ने यह जानकारी ट्वीट कर दी है.  इसे भी पढ़ें : ट्विटर">https://lagatar.in/twitter-blocked-rana-ayyubs-account-in-india-tennis-player-martina-navratilova-asked-what-is-this/">ट्विटर

ने राणा अय्यूब के Account पर भारत में रोक लगाई, टेनिस खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा ने पूछा, आखिर यह है क्या?

25 प्रतिशत अभ्यर्थियों को नियमित सेवा के लिए शामिल कर लिया जायेगा

14 जून को अग्निपथ योजना की शुरुआत करते हुए सरकार ने कहा था कि साढ़े 17 से 21 वर्ष की आयु के युवाओं को सेना में चार साल के कार्यकाल के लिए शामिल किया जायेगा. उनमें से 25 प्रतिशत अभ्यर्थियों को बाद में नियमित सेवा के लिए शामिल कर लिया जायेगा. सरकार की इस योजना के खिलाफ देश के कई हिस्सों में खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन भी हुए थे.  इसे भी पढ़ें : शिवसेना">https://lagatar.in/shiv-sena-mouthpiece-saamana-wrote-shinde-faction-mlas-are-nachanias-bulls-sold-for-50-50-crores/">शिवसेना

के मुखपत्र सामना ने लिखा, शिंदे गुट के विधायक नचनिया हैं… 50-50 करोड़ में बेचे गये बैल हैं

2022 के लिए आयु बढ़ी, 23 साल हुई

सरकार ने 16 जून को इस योजना के तहत भर्ती के लिए ऊपरी आयु सीमा को वर्ष 2022 के लिए 21 से बढ़ाकर 23 वर्ष कर दिया था. बाद में गृह मंत्रालय ने केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों और रक्षा मंत्रालय ने अपने विभाग में रिटायर्ड अग्निवीरों को 10 फीसदी आरक्षण देने की भी घोषणा की थी. गृह और रक्षा मंत्रालय के अलावा भाजपा शासित राज्यों ने अग्निवीरों को राज्य पुलिस बलों में शामिल करने में प्राथमिकता देने की बात कही थी. हालांकि सशस्त्र बलों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि नयी भर्ती योजना के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन और आगजनी करने वाले सेना में शामिल नहीं हो सकेंगे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp