Palamu : अग्निपथ योजना का विरोध देश भर में किया जा रहा है. झारखंड की राजधानी के बाद पलामू के छात्र भी सड़क पर उतर आये है. शुक्रवार को युवाओं ने डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर रेलवे के अप एंड डाउनलाइन को जाम कर दिया है. रेलवे ट्रैक जाम करके जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. इससे पहले युवाओं ने नेशनल हाईवे 75 को जाम किया था. नेशनल हाईवे से हटने के बाद युवा रेलवे ट्रैक पर बैठ गए हैं. युवाओं के जाम से कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. पढ़ें – कोरोना अपडेट : देश में 24 घंटे में मिले 12,847 नये मरीज, 14 मौतें, पांच राज्यों से 81.37 फीसदी केस
इसे भी पढ़ें – Agnipath Scheme : हिंसा व बवाल के बीच अग्निवीरों के लिए आयुसीमा बढ़ी, भाजपा शाषित राज्यों ने किये कई एलान
सरकार के इस फैसले का भारी विरोध जताया
सेना भर्ती की तैयारी में लगे युवाओं ने सरकार के इस फैसले का भारी विरोध जताया है. युवाओं ने कहा कि सरकार के इस फैसले से उनकी उम्मीदें खत्म हो गई है, क्योंकि युवा उत्साह के साथ सेना भर्ती की तैयारी में जुटे थे, ताकि सेना में भर्ती होकर वे लोग देश सेवा कर सके. उनको स्थाई नौकरी भी मिल सके.
इसे भी पढ़ें – लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 310 अंक टूटा, निफ्टी 15300 से नीचे फिसली
क्या है अग्निपथ योजना
भारतीय सेना में पहली बार ऐसी कोई स्कीम लॉन्च की गई है, जिसमें शॉर्ट टर्म के लिए सैनिकों की भर्ती की जाएगी. इस योजना के तहत हर साल करीब 40-45 हजार युवाओं को सेना में शामिल किया जाएगा. ये युवा साढ़े 17 साल से 21 साल की उम्र के बीच के होंगे. ये भर्तियां मेरिट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर की जाएंगी. इन चार वर्षों में सैनिकों को 6 महीने की बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग दी जाएगी. 30-40 हजार मासिक वेतन के साथ अन्य लाभ भी दिए जाएंगे.पहले साल में 30 हजार, दूसरे साल में 33 हजार, तीसरे साल में 36500 और चौथे साल में 40 हजार मासिक वेतन दिया जाएगा. चार साल पूरे होने के बाद इन सभी अग्निवीरों की सेवा समाप्त हो जाएगी और फिर नई भर्तियां की जाएंगी. सेवा समाप्त होने वाले 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थायी काडर में भर्ती किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें – अग्निपथ स्कीम : गृह विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट, समस्तीपुर में बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में पथराव, एसी बोगी में लगायी आग
Leave a Reply