: हाइवा की चपेट में आयी साइकिल, मौके पर व्यक्ति की मौत
कंटेनर की वजह से हुआ हादसा
टक्कर इतना जोरदार था कि कार में बैठे लोगों को बाहर तक नहीं निकाला जा सका और कार में जोरदार आग लग लगी. आग लगने से कार में सवार सभी लोग जिंदा जल गये. बताया जा रहा है कि गलत दिशा से आ रहे कंटेनर की वजह से हादसा हुआ. सभी मरने वाले लखनऊ के बताये जा रहे है. जो दिल्ली की तरफ जा रहे थे. इसी बीच वो हादसे के शिकार हुये. इसे भी पढ़ें -रांची">https://lagatar.in/ranchi-kumar-girls-hostel-seal-construction-has-been-done-in-violation-of-rules/11444/">रांची: कुमार गर्ल्स हॉस्टल सील, नियमों का उल्लंघन कर हुआ है निर्माण
जिंदा जले 5 लोग
घटना की जानकारी यमुना एक्सप्रेस के बूथ के कर्मचारी ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गयी है. प्रारंभिक जांच के अनुसार पुलिस ने बताया कि हादसा सुबह चार बजे हुआ. यूपी 32 केवी 6788 नंबर की स्विफ्ट डिजायर कार आगरा से दिल्ली की ओर जा रही थी. तभी कंटेनर के गलत दिशा में आ जाने से हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि कंटेनर के डीजल टैंक से कार टकरायी है. इस वजह से कार में तुरंत भीषण आग लग गई. आग लगने के बाद फायर बिग्रेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया गया तब तक सभी लोग जल चुके थे. जिंदा जलकर मरने वालों में एक बच्चा, एक महिला और तीन पुरुष शामिल है. पुलिस मौके पर पहुंची तब तक चालक कंटेनर छोड़कर भाग चुका था. इसे भी पढ़ें -कोर्ट">https://lagatar.in/court-order-hemant-soren-to-carry-out-commercials-against-facebook/11440/">कोर्टका आदेश : फेसबुक के खिलाफ इश्तेहार निकलवाये हेमन्त सोरेन

Leave a Comment