Search

आगरा : शादी के बाद लुटेरी दुल्हन हुई फुर्र, देखता रह गया दूल्हा

LagatarDesk :  उत्तर प्रदेश के आगरा से एक अजीबोगरीब घटना सामने आयी है. यहां एत्मादउद्दौला इलाके में एक लुटेरी दुल्हन ने दूल्हा और उसके परिवार को ठग लिया. युवक का रिश्ता रामबाग स्थित मंदिर में बुधवार को तय हुआ. इसके बाद उसी दिन दोपहर में दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लिए. इसके बाद शाम को परिजनों को विदा करने के बहाने दुल्हन फरार हो गयी. हालांकि दूल्हे के परिजनों ने पीछा करके शादी कराने वाले युवक व दुल्हन के जीजा को पकड़ लिया और दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस दुल्हन की तलाश कर रही है.

बिचौलिये ने शादी ठीक कराने के नाम पर ठगे 35 हजार

सीतानगर निवासी दूल्हा सनी ने बताया कि वह डेकोरेशन का काम करता है. करीब 15 दिन पहले उसके मोहल्ले के मोनू उर्फ राजेंद्र ने उसकी शादी के लिए फिरोजाबाद के एक युवक से बात की. मोनू ने बताया कि कानपुर में एक लड़की है, जो गरीब परिवार से है. वह उसका उसके साथ रिश्ता तय करा देगा. इसके लिए उसे 35 हजार रुपये खर्च करने होंगे. दूल्हा इसके लिए राजी हो गया.

शादी करने के बाद दुल्हन हुई फरार

बिचौलिए ने लड़की देखने का दिन बुधवार को तय किया. युवक और उसका परिवार रामबाग स्थित मंदिर पहुंचे, जहां युवती के साथ बिचौलिए, उसकी बहन और जीजा मनोज भी थे. दूल्हे ने लड़की को पसंद कर सोने की अंगूठी पहनाई और फिर पंडित को बुलाकर सात फेरे भी लिये. शाम को दुल्हन की बहन ने घर जाने के लिए एक ऑटो बुलवाया. इसी दौरान अपनी बहन को विदा करने के बहाने दुल्हन उसी ऑटो में बैठकर फरार हो गयी.

बिचौलिए और दुल्हन के जीजा को दबोचा, पर दुल्हन व उसकी बहन हुई फरार

शक होने पर दूल्हा और उसके परिवार वालों ने दूसरे ऑटो से उनका पीछा किया.  ऑटो को रास्ते में रोककर दूल्हा और उसके परिजनों ने बिचौलिए मोनू और दुल्हन के जीजा मनोज को पकड़ लिया. हालांकि, दुल्हन और उसकी बहन भागने में सफल हो गयीं. दूल्हे ने बताया कि बिचौलिए ने पहले ही उससे 35 हजार रुपये ले लिए थे. वहीं उसने दुल्हन को दो सोने की अंगूठी और एक मंगलसूत्र पहनाये थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp