Search

अग्रसेन जयंती समारोह का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ समापन

Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन की ओर से आयोजित आठ दिवसीय महाराज अग्रसेन जयंती समारोह गुरुवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हो गया. इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत और मारवाड़ी समाज की 134 महिलाओं को सम्मानित किया गया. समापन समारोह में मुख्य अथिति स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता थे, लेकिन शहर से बाहर रहने के कारण उनकी पत्नी सुधा गुप्ता मुख्य अतिथि की हैसियत से समारोह में शामिल हुईं. सम्मानित अतिथि के तौर पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के उप महामंत्री बसंत मित्तल, झारखंड प्रांतीय सम्मेलन के अध्यक्ष प्रभाकर अग्रवाल और उनकी धर्मपत्नी रुपा अग्रवाल, समाजसेवी अशोक चौधरी और अशोक भालोटिया उपस्थित थे. इससे पहले अग्र ध्वजा फहराकर और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई. पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के महासचिव संदीप मुरारका ने अतिथियों का स्वागत किया. इस दौरान राजस्थानी एवं हरियाणवी ऑनलाइन नृत्य प्रतियोगिता की विजेताओं ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया. आज के कार्यक्रम के मंच का संचालन सम्मेलन के महासचिव संदीप मुरारका, कमल किशोर अग्रवाल और उदय चंद्रवंशी ने संयुक्त रूप से किया. सम्मेलन के प्रदेश प्रवक्ता कमल किशोर अग्रवाल, पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, उपाध्यक्ष मुकेश मित्तल, महासचिव संदीप मुरारका, कोषाध्यक्ष राजेश जैसूका और अग्रवाल युवा मंच के अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी और महासचिव सन्नी संघी की देखरेख में कार्यक्रम संपन्न हुआ. [caption id="attachment_167707" align="aligncenter" width="200"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/AGRASEN-JAYNTI-3-200x300.jpg"

alt="" width="200" height="300" /> कार्यक्रम में नृत्य प्रस्तुत करती कलाकार.[/caption]

डॉ विजय कुमार अग्रवाल को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार

समापन समारोह में डॉ. विजय कुमार अग्रवाल को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया गया. साथ ही "हर के हुनर" (स्वयं की बदौलत) के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में महिला सशक्तीकरण की मिशाल कायम करने वाली मारवाड़ी समाज की 124 महिलाओं को पुरस्कृत और सम्मानित किया गया. गृहस्थी कार्यों के साथ-साथ विभिन्न प्रोफेशन एवं व्यवसाय में संलग्न जैसे चार्टर्ड एकाउंटेंट, अधिवक्ता, इंजीनियर, प्रबंधन, कंपनी सेक्रेटरीशिप, इवेंट्स मैनेजमेंट और स्वतंत्र रूप से व्यवसाय का संचालन कर महिलाएं शामिल हैं. मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा की अध्यक्ष मनीषा संघी और सचिव कविता अग्रवाल ने कक्षा 10 और 12 में अच्छे मार्क्स लाने वाले बच्चों के बीच प्रमाण पत्र वितरित किए.

कार्यक्रम में ये थे मौजूद

बजरंग लाल अग्रवाल, अशोक मोदी, निर्मल काबरा, सीताराम अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल अधिवक्ता, निलेश राजगढ़िया पियूष गोयल,आलोक लोधा, निर्मल पटवारी ओमप्रकाश रिंगसिया, बासुदेव खेमका, दीपक अग्रवाल `रामूका`, ममता मित्तल, निशा अग्रवाल, रूपा अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, देवेन्द्र अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सन्नी संघी, अजय कुमार भालोटिया, मंटू अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, अनु मित्तल नमिता मित्तल, दीपक भालोटिया दीपक पारिख, सुरेंद्र अग्रवाल, संजय अग्रवाल, बजरंग चौधरी बलराम अग्रवाल, राजेश रिंगसिया संतोष गर्ग, श्रवण देबुका, अंजनी सिंगोदिया, विवेक पुरिया, हरि मित्तल,पवन सिंगोदिया, सांवर लाल शर्मा, महावीर अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल,शिवकुमार प्रसाद विमल मुरारका, कविता अग्रवाल बलराम अग्रवाल, निर्मल मित्तल, विमल गुप्ता, राजकुमार अगरबत्ती, फकीर चंद अग्रवाल सुमन जैन, मनीषा अग्रवाल महावीर मोदी, सुरेश कांवटिया लोचन मेंगोतिया, बिंदिया गढ़वाल अर्चना गुप्ता आदि. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp