Search

चाईबासा में आदिवासी हो समाज की बैठक में उपरूम-जुमुर 2022 के आयोजन पर बनी सहमति

Chaibasa : कला व संस्कृति भवन हरिगुटू चाईबासा में रविवार को आदिवासी हो समाज महासभा की बैठक केंद्रीय अध्यक्ष अर्जुन मुंदुईया की अध्यक्षता में हुई. इसमें युवा महासभा एवं सेवानिवृत्त संगठन के अधिकारी भी मौजूद थे. बैठक में सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा द्वारा लोकसभा में आदिवासियों को सरना धर्म कोड देने का मुद्दा उठाने के लिए महासभा की ओर से कोड़ा के प्रति धन्यवाद सह आभार प्रकट किया गया. महासभा कैंपस के पुस्तकालय सह अध्ययन केंद्र और महासभा कला व संस्कृति भवन के रख-रखाव और प्रबंधन चर्चा हुई. इसकी बेहतर देखरेख और प्रबंधन कमेटी गठन पर भी चर्चा की गयी. साथ ही हर साल की तरह पहली जनवरी को खरसावां गोलीकांड को लेकर विचार-विमर्श के साथ-साथ उपरूम-जुमुर 2022 के आयोजन पर भी सहमति बनी. अगली बैठक में तिथि तय करने का निर्णय लिया गया. इसे भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-rape-of-a-girl-who-came-out-to-defecate-accused-absconding/">बोकारो

: शौच के लिए निकली बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी फरार
बैठक में महासभा के पूर्व अध्यक्ष सह पूर्व डिप्टी स्पीकर देवेन्द्र नाथ चांपिया, बुद्धिजीवी सुशील कुमार पूर्ति, उपाध्यक्ष केसी बिरूली, महासचिव यदुनाथ तियु, संयुक्त सचिव बामिया बारी, कोषाध्यक्ष चैतन्य कुंकल, शिक्षा सचिव जवाहर लाल बंकिरा, सेवानिवृत्त संगठन अध्यक्ष सुखलाल पूर्ति, कोषाध्यक्ष सिदिऊ होनहागा, रामबली सिंकू, शिवचरण सामड, ब्रजेन्द्र जोंको, युवा महासभा अध्यक्ष डॉ बबलू सुन्डी, उपाध्यक्ष इपिल सामड, महासचिव गब्बर सिंह हेम्ब्रम, कोषाध्यक्ष महेन्द्र महर्षि सिंकू, रामचंद्र सामड, शंकर सिदु, ओएबन हेम्ब्रम, कमलेश बिरूवा, छोटू बिरूवा, जगमोहन हेम्ब्रम, लक्ष्मण बिरूवा आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp