समझौता पत्र पर सहमति बनते समय ये थे मौजूद
इस अवसर पर बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह तथा ऑनलाइन जुड़े सोका विश्वविद्यालय के अध्यक्ष प्रो योशीहिसा बाबा तथा कार्यकारी उपाध्यक्ष प्रो राउहेई टनाका ने अपने अपने विश्वविद्यालय की गतिविधियों, उपलब्धियों तथा विशेषज्ञता के क्षेत्रों पर प्रकाश डाला. बीएयू के बोर्ड रूम में समझौता पत्र पर सहमति बनते समय सोका विश्वविद्यालय के निदेशक डॉ आकाश ओउची, बीएयू के कुलसचिव डॉ नरेंद्र कुदादा, उप कुलसचिव डॉ शैलेश चट्टोपाध्याय, डॉ रमेश कुमार तथा अपर अनुसंधान निदेशक डॉ पीके सिंह भी मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन डॉ शैलेश चट्टोपाध्याय ने किया. इसे भी पढ़ें – सरकार">https://lagatar.in/terrorists-agitating-the-city-in-the-eyes-of-the-government-maoists-agitating-in-the-forest-rakesh-tikait/">सरकारकी नजर में शहर में आंदोलन करने वाले आतंकवादी, जंगल में आंदोलन करने वाले माओवादी : राकेश टिकैत [wpse_comments_template]

Leave a Comment