में युवाओं की भागीदारी अहम : मुख्य चुनाव पदाधिकारी
जेएसएलपीएस एवं आईडीबीआई में हुआ समझौता, सखी मंडलों को स्वरोजगार के लिये वित्तीय संसाधनों की उपल्बधता में होगी सहूलियत

Ranchi : झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाईटी एवं आईडीबीआई बैंक के बीच शुक्रवार को सखी मंडल के सदस्यों के वित्तीय समावेशन एवं क्रेडिट लिंकेज के लिए समझौता हुआ.जेएसएलपीएस के हेहल स्थित राज्य कार्यालय में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी नैन्सी सहाय एवं मनोज कुमार गुप्ता, क्षेत्रीय उप महाप्रबंधक, आईडीबीआई बैंक, रांची ने एमओयू पर हस्ताक्षर किये.राज्य में ग्रामीण महिलाओं के संगठन को वित्तीय समावेशन के तहत क्रेडिट लिंकेज से जोड़ने में यह पहल मददगार होने की संभवना है.सखी मंडलों को क्रेडिट लिंकेज के जरिए आर्थिक मदद उपलब्ध कराने की इस पहल से सुदूर गांव के आखिरी परिवार को लाभ मिल सकेगा. जेएसएलपीएस संपोषित 1.69 लाख सखी मंडलों को विभिन्न बैंकों के जरिए क्रेडिट लिंकेंज से जोड़ा जा चुका है. इस पहल से करीब 2937 करोड़ की राशि राज्य की सखी मंडलों को सवरोजगार के लिय पैसे उपलब्ध कराया जा चुके हैं. इसे भी पढ़ें-लोकतंत्र">https://lagatar.in/youth-participation-is-important-in-democracy-chief-electoral-officer/">लोकतंत्र
में युवाओं की भागीदारी अहम : मुख्य चुनाव पदाधिकारी
में युवाओं की भागीदारी अहम : मुख्य चुनाव पदाधिकारी
Leave a Comment