NewDelhi : रेल सुरक्षा बल और राष्ट्रीय महिला आयोग के बीच ह्यूमन ट्रैफिकिंग रोकने पर समझौता हुआ. विज्ञान भवन में वर्ल्ड डे अगेंस्ट ट्रैफिकिंग कार्यक्रम में राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष विजया रहतकर और रेल सुरक्षा बल के महानिदेशक मनोज यादव ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया. भारत सरकार की दिशा संगठन की सदस्य शेफाली गुप्ता इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुईं.
कार्यक्रम की शुरूआत विशिष्ट अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर किया. समझौता पत्र पर हस्ताक्षर के बाद आयोग के अध्यक्ष विजया रहतकर ने कहा कि मानव तस्करी जैसे जघन्य अपराध को रोकने के लिए संस्थागत समन्वय और जमीनी सतर्कता की जरूरत है. इस अपराध को रोकने के लिए आम लोगों के बीच जागरुकता बढ़ाने की आवश्यक्ता है. अध्यक्ष ने ट्रैफिकिंग रोकने के लिए किये गये इस समझौते को महिला और बाल संरक्षण की दिशा में उठाया गये एक मजबूत कदम बताया.
समारोह में विशिष्ट अतिथि शेफाली गुप्ता ने ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों में मानव तस्करी के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाने को वक्त की जरूत बतायी. उन्होंने सामाजिक संगठनों को मानव तस्करी रोकने कि दिशा में अपनी अपनी भूमिक निभाने का आह्वान किया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment