Search

टाटा स्टील में मृत जगजीत की पहली पत्नी के बेटे व दूसरी पत्नी में समझौता, आधा-आधा लेंगे मुआवजा राशि

Jamshedpur : जमशेदपुर के टाटा स्टील कंपनी में 10 अक्टूबर को ठेका कर्मी जगजीत सिंह की मौत के बाद बुधवार को पोस्टमार्टम हाउस को उसकी पहली पत्नी के बेटे सन्नी और दूसरी पत्नी सिमरन कौर ने अखाड़ा बना दिया. इसमें दोनों पक्ष के लोग भी शामिल थे. बाद में एमजीएम थाना की पुलिस वहां पहुंची और उन्हें शांत कराया. इसके बाद सन्नी और सिमरन में मुआवजा राशि को लेकर लिखित समझौता हुआ. समझौते के अनुसार दोनों पक्ष मुआवजा राशि और मानसरोवर लॉजिस्टिक ठेका कंपनी से मिलने वाले रुपए में आधा-आधा बांट लेंगे. समझौता पत्र पर दोनों पक्षों ने हस्ताक्षर किया है. इसे भी पढ़ें : मंगलवार">https://lagatar.in/the-townspeople-were-troubled-by-the-load-shedding-of-electricity-throughout-tuesday-night/">मंगलवार

की रातभर बिजली की लोड शेडिंग से परेशान रहे शहरवासी
इसके बाद मामला शांत हो गया. मालूम हो कि जगजीत की मौत के बाद से ही मुआवजा राशि दूसरी पत्नी सिमरन मांग कर रही थी. मंगलवार को कम्पनी गेट जाम करने की चेतावनी दी गई थी. जगजीत की पहली पत्नी के बेटे सन्नी सिंह शव लेकर पोस्टमार्टम हाउस चला गया था. बुधवार को दोनों पक्ष शव लेने के लिए वहीं भिड़ गए. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp