ग्रामीण विकास मंत्री अलमगीर आलम के अध्यक्षता में हुई थी वार्ता
झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश सोरेन ने कहा है कि सरकार द्वरा पहले कोरोना का बहाना, फिर खजाना खाली का बहाना और तारीखों के खेल से संघ ऊब चुका है. विभागीय अधिकारियों और वार्ता में मौजूद व्यक्तियों के आचरण पर संघ की ओर से सवाल खड़े किये जा रहे हैं. सरकार अगर एक सप्ताह के अंदर हमारी मांगें जिसमें बंगाल सरकार की तर्ज पर तत्काल मानदेय वृद्धि, बिहार सरकार की तरह सेवा पुस्त संधारण का आदेश, झारखंड में घोषित नवीनतम महंगाई भत्ता 196% के आधार पर, मानदेय का पुर्ननिर्धारण, मणिपुर, हिमाचल या राजस्थान की तर्ज पर स्थायीकरण तथा 10 /09/20 को वार्ता के दौरान सहमति बने बिंदुओं पर संकल्प पत्र जारी नहीं करती है तो आंदोलन तेज किया जायेगा. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/preparations-for-panchayat-elections-intensified-in-jharkhand-training-of-office-bearers-of-eight-districts/">झारखंडमें पंचायत चुनाव की तैयारी हुई तेज, आठ जिलों के पदाधिकारियों का हुआ प्रशिक्षण wpse_comments_template

Leave a Comment