Search

एग्री स्मार्ट विलेज योजना : डुमरिया में सोलर सिंचाई से 30 किसानों को मिला सहारा

Pakur : जिला कृषि पदाधिकारी, पाकुड़ ने आज लिट्टीपाड़ा प्रखंड स्थित डुमरिया गांव में लगी 5 एचपी सोलर लिफ्ट सिंचाई यूनिट का निरीक्षण किया. यह यूनिट एग्री स्मार्ट विलेज योजना के तहत स्थापित की गयी है https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/d3333.jpg"

alt="" width="600" height="400" />. इस सोलर सिंचाई यूनिट से गांव के लगभग 30 किसानों को खेतों में पानी देने की सुविधा मिल रही है. किसान इस सुविधा का इस्तेमाल करक गरमा मौसम में मूंग और खीरा आदि फसलों की खेती कर रहे हैं.  इससे किसानों की आमदनी बढ़ रही है और वे ज्यादा फसल उगा पा रहे हैं. इस योजना की सफलता को देख कर गांव के अन्य किसान भी गरमा फसल लगाने के लिए प्रेरित हो रहे हैं. वे भी अब यी तकनीक और सुविधाओं का उपयोग कर खेती करने में रुचि दिखा रहे हैं. इसे भी पढ़ें : इंडिया">https://lagatar.in/india-justice-report-policing-jharkhand-survey-report-jharkhand-police-tata-trust-crime/">इंडिया

जस्टिस रिपोर्ट: पुलिसिंग में झारखंड 12वें पायदान पर फिसला, बिहार निकला आगे

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp