Search

रुपये लूटने के लिए हुई थी कृषि वैज्ञानिक लोकेश और उनके सहयोगी की हत्या, तीन गिरफ्तार

Gumla : घाघरा स्थित केला बगान में बीते 23 अगस्त हुए कृषि वैज्ञानिक लोकेश और उनके सहयोगी के हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. रुपये लूटने के लिए हुई थी कृषि वैज्ञानिक लोकेश और सहयोगी की हत्या हुई थी. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में आनंद तिग्गा, अर्पण उरांव उर्फ मैनेजर उर्फ तेतरु उरांव और आकाश उरांव शामिल हैं, जबकि चौथा आरोपी बसंत उरांव फरार है. आनंद उरांव उर्फ आनंद तिग्गा के पास से पिस्टल एवं दो गोली, चाकू, मृतक एम देवदासु का आधार कार्ड, मोबाइल, अर्पण उरांव के पास से मैग्जीन लगा देसी पिस्टल, दो गोली, मृतक देवदासु का एटीएम कार्ड, आकाश उरांव के पास से मोबाइल फोन और घटना स्थल तक जाने के लिए उपयोग में लायी गयी बाइक बरामद किये गये हैं. घटनास्थल से हत्या में उपयोग किया गया लोहे का दबिया के अलावा आनंद और अर्पण का खून लगा टी-शर्ट व शर्ट, मृतक लोकेश की जली मोटरसाइकिल का अवशेष बरामद किया है. इसे भी पढ़ें- भाजपा">https://lagatar.in/no-single-worker-jmm-joined-bjp-laughs-babulal-get-information-jmm/">भाजपा

में शामिल हुआ एक भी कार्यकर्ता JMM का नहीं, हंसी आती है कि बाबूलाल को कहां से मिली जानकारी : झामुमो

चर्चित भाई बहन हत्याकांड सहित आठ लोगों के हत्या करने में था आनंद

इस दोहरे हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त आनंद तिग्गा उर्फ आनंद उरांव पिछले दिनों कोटामाटी में हुए भाई-बहन हत्याकांड सहित आठ लोगों के हत्या करने और रंगदारी आदि के मामले में आरोपित रहा है. आनंद के स्वीकारोक्ति बयान के अनुसार 23 अगस्त की रात चार अपराधी केला बगान गए और रात्रि में लोकेश पुत्तास्वामी से रुपये की मांग करने लगे. पुत्तास्वामी के पास से अपराधियों ने 25 हजार रुपये लूटे, और रुपये नहीं देने पर उसके कमरे में तलाशी ली और रुपये नहीं मिलने पर उसकी कमरे में ही चाकू से मारकर हत्या कर दी. इसके बाद उसके सहयोगी एम देवदासु की आंगन में हत्या कर दी. समीर भगत के बयान पर घाघरा थाना में कांड दर्ज किया गया था. इसे भी पढ़ें- 25">https://lagatar.in/sadar-hospital-paid-40-lakh-freight-for-25-lakh-generator/">25

लाख के जेनरेटर के लिए सदर अस्पताल ने चुकाया 40 लाख भाड़ा

घाघरा में आतंक था आनंद तिग्गा

घाघरा और आसपास के क्षेत्र के लिए आतंक था आनंद तिग्गा. उसने लोकेश व उसके सहयोगी की हत्या करने के जुर्म कबूल करते हुए भाई-बहन हत्याकांड, विदेशी शराब दुकान में रंगदारी और लूटपाट, जगबगीचा में गणेश साहु के साथ मारपीट, बसंत बस के खलासी को बस के भीतर हत्या, दवी मंडप रोड में दो व्यक्ति की गला रेतकर हत्या, घाघरा के फिलोमीना टोप्पो के घर का दरवाजा तोड़कर गाली-गलौज व धमकी आदि जुर्म कबूल किये हैं. एसपी ने कहा कि इनका एक अपराधी गिरोह है. नशा पान करते हैं और आपराधिक घटना को अंजाम देते हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp