Search

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने की घोषणा, किसानों को देंगे 4401 ट्रैक्टर

Ranchi: कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने गुरुवार को विधानसभा में घोषणा की कि सरकार किसानों के बीच 4401 ट्रैक्टर बांटेगी. पहले चरण में 1000 किसानों को ट्रैक्टर दिये जायेंगे. जिसके बाद दूसरे, तीसरे व चौथे चरण में बाकी किसानों को ट्रैक्टर दिये जायेंगे. भाजपा विधायक ढ़ुल्लू महतो ने सवाल किया था कि क्या सरकार कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापित करना चाहती है. मंत्री उन्हीं के सवालों को जवाब दे रहे थे. इसे भी पढ़ें - अवैध">https://lagatar.in/7-policemen-including-dsp-caught-in-illegal-coal-business-illegal-business-is-charged-with-protection/39006/">अवैध

कोयला कारोबार में नप चुके हैं DSP समेत 7 पुलिसकर्मी, अवैध कारोबार को संरक्षण देने का है आरोप

1000 कस्टम हायरिंग सेंटर खोले जायेंगे - कृषि मंत्री

इसके साथ ही कृषि मंत्री ने यह भी घोषणा की है कि राज्यभर में 1000 कस्टम हायरिंग सेंटर खोले जायेंगे. शुरुआत में 15 कस्टम हायर सिस्टम खोले जायेंगे. और चालू वित्तीय वर्ष में ही 45 एग्रीक्लिनिक खोले जायेंगे. यह काम विजेता ग्राम प्रोजेक्ट के तहत किये जायेंगे. कस्टमाइज्ड हायरिंग सेंटर के बारे में विस्तार से बताते हुए मंत्री ने कहा कि यहां किसानों को खेती के लिए जरुरी सामान उपलब्ध कराये जायेंगे. खाद, बीज के अलावा मशीन व कृषि उपकरण सस्ते दर पर किसानों को उपलब्ध होंगे. साथ ही किसानों को खेती के प्रति जागरुक किया जायेगा. उन्हें बताया जायेगा कि उनके खेत में किस तरह की फसल की खेती होनी चाहिए. साथ ही कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों को ट्रेनिंग भी दी जायेगी. इसे भी पढ़ें -पीएम">https://lagatar.in/pm-narendra-modi-said-in-the-rally-didi-has-a-clear-message-from-the-people-of-purulia-and-jungle-mahal-khela-cholbe-na/39016/">पीएम

नरेंद्र मोदी ने रैली में कहा, दीदी को पुरुलिया और जंगल महल के लोगों का साफ संदेश है-खेला चोलबे ना

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp