Ranchi : झारखंड राज्य जनसेवक संघ द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय जनसेवक समागम-2025 में कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने जनसेवक संवर्ग से जुड़ी विभिन्न मांगों पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए कई आश्वासन दिए.
मंत्री ने पदनाम परिवर्तन, निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी परिवर्तन तथा समय पर प्रोन्नति की दिशा में आवश्यक कदम उठाने का भरोसा दिलाया .उन्होंने यह भी कहा कि जनसेवक संवर्ग को पूर्ण रूप से कृषि कार्यों में संलग्न करने के लिए ठोस पहल की जाएगी, ताकि उनकी दक्षता का समुचित उपयोग हो सके.
यह राज्यस्तरीय कार्यक्रम शनिवार को रांची के लालगुटवा स्थित बैंक्वेट हॉल में आयोजित किया गया, जिसमें राज्य के 24 जिलों से आए जनसेवकों ने भाग लिया.इस दौरान उन्होंने अपनी समस्याएं और मांगें प्रमुखता से रखीं.
कार्यक्रम में प्रांतीय वरीय उपाध्यक्ष रामनाथ यादव ने जनसेवक संवर्ग के इतिहास और वर्तमान स्थिति की विस्तृत जानकारी दी. वहीं, प्रांतीय कोषाध्यक्ष लव कुमार पासवान ने जनसेवकों की गैर-कृषि कार्यों में सहभागिता और इससे विभाग को होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी साझा की.