Search

सड़क दुर्घटना : बाल-बाल बचे कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

Ranchi:  झारखंड की राजधानी रांची से जामताड़ा जाने के क्रम में एक सड़क हादसे में राज्य के कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख बाल-बाल बच गये। उनके  सिर में चोट लगी है उंगली फ्रैक्चर हुयी है। बादल लगातार पिछले 15 दिनों से दुमका और बेरमो विधानसभा उप चुनाव सहित बिहार के अमरपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को रांची में किसानों की ऋण माफी को लेकर महत्वपूर्ण बैठक रखी गई थी, जिसे लेकर वह कल सुबह 11 बजे पहुंचे और उन्होंने बैठक की अध्यक्षता की।

जामताड़ा जाने के क्रम में हुआ हादसा

इसके बाद वे सीधे चान्हो गए, जहां शहीद अभिषेक साहू के परिजनों से उन्होंने मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद वह बेरमो होते हुए जामताड़ा की ओर रवाना हुए जहां बीच रास्ते में देर रात बादल की गाड़ी के सामने एक ट्रक आ गया। ड्राइवर के अचानक ब्रेक लगाने की वजह से कृषि मंत्री को चोट आयी है।

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp