किसानों के पास एंड्रॉयड फोन नहीं है
Bokaro: कृषि मंत्री बादल पत्रलेख सोमवार को बोकारो एनआईसी भवन से मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित मंत्रियों के वेबिनार में शामिल हुए. इस दौरान बादल पत्रलेख ने जनता से जुड़े कई मुद्दों को उठाया और मुख्यमंत्री के समक्ष रखा. मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में सब्जी और दूध बेचने वालों को E-Pass में छूट देने की मांग की. साथ ही आने वाले चक्रवात को लेकर भी मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया. उन्होंने लॉकडाउन को बढ़ाने की भी मांग की.
इंटरनेट की सुविधा नहीं है
इस मामले पर बादल पत्रलेख ने कहा कि जिस प्रकार से सब्जी और दूध बेचने वालों को E-Pass लेने में परेशानी हो रही है. ऐसे में इन सभी को छूट देने पर विचार करना चाहिए. आज सभी किसानों के पास ना तो एंड्रॉयड फोन है और ना ही इंटरनेट की सुविधा है. ऐसे में ई-पास बनाना संभव नहीं है.
कहा कि एक समस्या आने वाले चक्रवात तूफान को लेकर भी है. इसलिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से किसानों को तूफान से होने वाली परेशानियों से अवगत कराया. साथ ही किसानों को सहायता पहुंचाने पर विचार करने की मांग की. कहा कि चाहे जो भी परिस्थिति हो सरकार अपने स्तर से हर समस्या का समाधान करने में लगी है.