Search

कृषि मंत्री ने किया ICAR कैंपस का निरीक्षण, कहा - किसानों को जागरूक होना होगा

Ranchi : कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने रांची स्थित आइसीएआर कैंपस का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बायोमास गैसीफायर सह बायोचर उत्पादन इकाई का उद्घाटन भी किया. मौके पर कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि किसानों को खुद को जागरूक करना होगा और सशक्त बनना होगा. किसान खुद को सशक्त बना कर गांव पंचायत को सशक्त बनाने में अहम भूमिका अदा कर सकते हैं.  क्या है आइसीएआर की पहल
  • आइसीएआर संस्थान जलवायु परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए फसल के चयन और उसके पैदावार को बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है.
  • किसानों को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ उन्हें विकसित करने की दिशा में भी काम कर रहा है.
  • आइसीएआर कैंपस में अनुसूचित जनजाति परियोजना एवं राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत करीब 300 किसानों के बीच कृषि सामग्री का वितरण किया गया
  • सहकारिता विभाग के 5 एपेक्स सोसाइटी किसानों के उत्पाद को सही बाजार उपलब्ध कराने में जुटी है.
  इसे  भई पढ़े - Saraikela">https://lagatar.in/saraikela-cm-reached-cousins-shraddha-wife-and-mother-also-accompanied-him/">Saraikela

: फुफेरे भाई के श्राद्ध में पहुंचे CM, पत्नी व मां भी रहीं साथ
Follow us on WhatsApp