Search

कृषि मंत्री नेहा शिल्पी ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा - रघुवर दास को पहले ही लोगों ने नकार दिया था

Ranchi: लोहरदगा के भौंरो गांव में शहीद पांडेय गणपत राय जयंती समारोह में शामिल होने के लिए पहुंची कृषि मंत्री नेहा शिल्पी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि रघुवर दास को पहले ही लोगों ने नकार दिया था. करारी हार का सामना बीजेपी को करना पड़ा है. अभी वह बाउंड्री लाइन में हैं, ऐसा ना हो कि वह यहां से भी बाहर हो जाएं. इसे भी पढ़ें -तेजस्वी">https://lagatar.in/tejashwi-yadav-himself-is-on-bail-he-should-look-into-his-own-affairs/">तेजस्वी

यादव खुद जमानत पर हैं, उन्हें अपने गिरेबान में झांकना चाहिएः मंत्री श्रवण कुमार

मंईयां सम्मान योजना पर बीजेपी को दिया जवाब

मंईयां सम्मान योजना को लेकर बीजेपी द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर उन्होंने कहा कि जनता ने उन लोगों पर विश्वास किया है. भाजपा को मंईयां सम्मान की चिंता नहीं करनी चाहिए कि पैसा कहां से आएगा, बल्कि इस बात की चिंता करनी चाहिए कि 1 लाख 36 हजार करोड़, जो केंद्र के पास बकाया है, उसे कैसे लाया जाए.

पांडे गणपत राय के पैतृक गांव के विकास पर जोर

जहां तक पांडे गणपत राय के पैतृक गांव भौंरो के विकास की बात है, तो यहां कई काम भी हुए हैं, सड़कें बनी हैं, कुछ सुविधाएं भी विकसित की गई हैं. जो भी अन्य समस्याएं हैं, उसको लेकर मंत्री स्थानीय मुखिया के साथ चर्चा करते हुए विकास के काम संपन्न कराने की बात कही है. इसे भी पढ़ें -दिल्ली">https://lagatar.in/jmms-dilemma-increases-confusion-continues-as-to-whom-to-support-between-congress-and-aap/">दिल्ली

विस चुनावः झामुमो की दुविधा बढ़ी, कांग्रेस और आप में किसे समर्थन दें, उधेड़बुन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp