Search

कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने मांडर में सात पड़हा जतरा में की शिरकत

 Ranchi : राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने मांडर के कुंबा टोली एवं बांध टोली के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित सात पड़हा जतरा में हिस्सा लिया, इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह आयोजन पुरखों की विरासत को बचाने और बढ़ाने का संकल्प है.

Uploaded Image

 

आदिवासी समाज की भूमिका का जिक्र

 

 मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि आदिवासी समाज हमेशा से ही जमीन और जंगल के संरक्षक की भूमिका अदा करते रहा है, उन्होंने कहा कि अगर आदिवासी समाज है तो जमीन और जंगल भी बचेगा.

 

पड़हा व्यवस्था का महत्व बताया

 

मंत्री ने कहा कि रोहतासगढ़ से आए पूर्वजों ने जंगल-जमीन को पहले रहने लायक बनाया, फिर समाज के संचालन के लिए पड़हा व्यवस्था की शुरुआत की, इस व्यवस्था में सभी के हित की बात थी और सभी के लिए न्याय की व्यवस्था रही,

 

शिक्षा की आवश्यकता पर जोर

 

मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि आज जरूरत आदिवासी समाज के बीच शिक्षा को प्राथमिकता देने की है, शिक्षित समाज से ही बदलाव संभव है, अगर शिक्षा से दूर रहे तो षड्यंत्रकारी हमें जाति और धर्म में उलझा कर अपना राजनीतिक मकसद साधते रहेंगे,

 

 कार्यक्रम में शामिल हुए प्रमुख लोग

 

पड़हा जतरा में अध्यक्ष लालू तिर्की, महावीर उरांव, सोनू उरांव, प्रदीप उरांव, उमेश उरांव, दिपुल टोप्पो, संजय तिर्की, पुलिस तिर्की, बंदे उरांव, अनिता तिर्की, कुंदन तिर्की मुख्य रूप से शामिल हुए,

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp