Search

कृषि मंत्री ने बेकन फैक्ट्री का लिया जायजा, रिवाइव करने की है योजना

Ranchi: कांके स्थित बेकन फैक्ट्री का कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने जायजा लिया. इस फैक्ट्री के रिवाइव करने की योजना बनाई जा रही है. कृषि मंत्री ने कहा कि इस मसले पर सीएम से बात हुई है. उन्होंने भी इस फैक्ट्री को रिवाइव करने में काफी रुचि दिखाई है. इसे भी पढ़ें -SC">https://lagatar.in/sc-said-when-a-criminal-cannot-get-a-government-job-then-how-can-a-convicted-leader-contest-elections-government-sought-answer-from-ec/">SC

ने कहा, जब अपराधी सरकारी नौकरी नहीं पा सकता, तो दोषी नेता चुनाव कैसे लड़ सकता है… सरकार- EC से जवाब मांगा

वेकन फैक्ट्री का रहा है गौरवशाली इतिहास

बेकन फैक्ट्री का इतिहास गौरवशाली रहा है. यह फैक्ट्री पूरे एशिया में नंबर वन थी. सिर्फ 25 हजार रुपये की वजह से यह फैक्ट्री बंद हो गई. इस फैक्ट्री ने अपने उत्पाद रैनबैक के लिए देश-दुनिया में नाम कमाया था. यहां के प्रोसेड पोर्क कवाब, सॉसेस न केवल नार्थ ईस्ट तक भेजे जाते थे, बल्कि विदेशों में भी निर्यात किए जाते थे. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/heat-is-increasing-in-jharkhand-temperature-increased-by-2-degrees/">झारखंड

में रफ्ता-रफ्ता बढ़ रही गर्मी, 2 डिग्री चढ़ा तापमान
Follow us on WhatsApp