Search

कृषि सचिव पहुंचे चांडिल डैम, कहा-केजों की संख्या बढ़ेगी, फीड प्लांट में नई मशीन लगेगी

Chandil / Saraikela : केज कल्चर के जरिए मत्स्य उत्पादन में पूरे भारत में अव्वल चांडिल डैम में जल्द सुविधाओं का और विकास होगा और मत्स्य उत्पादन में भी बढ़ोतरी की जाएगी. इस संकल्प को लेकर रविवार कृषि एवं सहकारिता विभाग के सचिव अबु बकर सिद्दीकी, मत्स्य निदेशक एचएन द्विवेदी समेत मत्स्य विभाग की एक टीम ने चांडिल डैम का दौरा किया. इस दौरान चांडिल मत्स्य जीवी समिति के सदस्यों ने मत्स्य विभाग की टीम के समक्ष कई समस्याओं को रखा. उन्होंने चांडिल डैम में केजों की संख्या बढ़ाने, क्षतिग्रस्त केजों को दुरुस्त करने तथा फीड प्लांट को अपग्रेड करने की मांग की. कृषि एवं सहकारिता विभाग के सचिव अबु बकर सिद्दीकी ने आश्वासन देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में चांडिल डैम में केजों की संख्या बढ़ाई जाएगी. साथ ही स्पेशल ड्राइव चलाकर केजों के मरम्मतीकरण करने की भी पहल की जाएगी. साथ ही उन्होंने फीड प्लांट को अपग्रेड करने हेतु नई मशीन लगाने की भी बात कही. उन्होंने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत चांडिल डैम के मत्स्य कृषकों को जोड़कर लाभ पहुंचाने के लिए जिला मत्स्य विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया.

केज कल्चर और फिश फार्मिंग का किया निरीक्षण

इससे पहले, दौरे के क्रम में चांडिल डैम मत्स्य जीवी समिति द्वारा सचिव तथा मत्स्य निदेशक का पारंपरिक नृत्य के साथ स्वागत किया गया. स्वागत के उपरांत कृषि एवं सहकारिता विभाग के सचिव अबु बकर सिद्दीकी ने चांडिल डैम में चल रहे केज कल्चर तथा रिवराइन फिश फार्मिंग का निरीक्षण किया. इस दौरान वे केजों की स्थिति से रूबरू हुए तथा मत्स्य उत्पादन की स्थिति को जाना. साथ ही चांडिल डैम के पास स्थित फिश फीड प्लांट के उत्पादन के बारे में उन्होंने जानकारी प्राप्त की. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp