कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के राज्य मंत्री रामदास अथावले मौजूद रहे.
कार्यक्रम में मोबाइल एग्रीकल्चर स्कूल एंड सर्विसेज (MASS) के संस्थापक एवं सचिव विजय भरत को Excellence in agriculture extension and training पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
कौन है विजय भरत और क्यों दिया गया पुरुस्कार?
विजय भरत एक कृषि वैज्ञानिक हैं जो पिछले 18 वर्षों से चलंत कृषि स्कूल के माध्यम से किसानों को उनके गांव-खेत में जाकर प्रशिक्षण दे रहे हैं. MASS मॉडल किसानों को शिक्षा, समाधान और संसाधन एक साथ उपलब्ध कराता है. इसकी चार प्रमुख विशेषताएं हैं
1. फिल्मों के माध्यम से चयनित विषयों पर प्रशिक्षण
2. खेत में जाकर प्रयोगात्मक प्रदर्शन
3. खड़ी फसल की समीक्षा और समाधान
4. गुणवत्तापूर्ण इनपुट की तत्काल आपूर्ति
इस मॉडल ने किसानों की समस्याओं का स्थानीय, व्यावहारिक और त्वरित समाधान दिया है. आयोजन समिति ने इसे अनोखी और प्रभावी कृषि प्रसार पद्धति घोषित करते हुए विजय भरत के स्व-वित्तपोषित एवं समर्पित प्रयासों को प्रेरणास्पद मिसाल बताया.
विजय भरत ने किसानों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा यह सम्मान लाखों मेहनती किसानों की सामूहिक यात्रा की पहचान है. यह प्रेरणा और कृषि वैज्ञानिकों को भी स्टार्ट-अप की दिशा में प्रेरित करेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment