Search

एग्यारकुंड बीडीओ ने किया आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन

निरसा : एग्यारकुंड उत्तर पंचायत स्थित विन्दुवासनी नगर आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन बीडीओ विनोद कर्मकार ने किया. उन्होंने राजपुरा कोलियरी कांटा के समीप प्रधानमंत्री आवास योजना के तैयार 4 घर लाभुकों को सौंपा. उद्घाटन के मौके पर उपप्रमुख अजित बाउरी, बीपीओ श्रीकांत, मुखिया काकुली मुखर्जी, उपमुखिया सुजीत गोराईं, सुनील घोष, सतिमा पाल, जमुना गोराईं, मीतू तंतुबाई, राजू गोराईं, उत्तम कुमार समेत अन्य स्थानीय लोग मौजूद थे. उद्घाटन के बाद बीडीओ ने कहा कि आजादी के 75 वें साल के अवसर पर पूरे देश में अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. उसी कार्यक्रम के तहत एग्यारकुंड पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन तथा लाभुकों को घर सौंपा गया. यह भी पढ़ें : अंचलकर्मी">https://lagatar.in/circle-worker-made-hostage-after-beating/">अंचलकर्मी

को मारपीट के बाद बनाया बंधक [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp