Search

अहान पांडे - अनीत पड्डा फिल्म सैयारा का दूसरा गाना 'बर्बाद' कल होगा रिलीज, शेयर किया पोस्ट

Lagatar desk : अहान पांडे और अनीत पड्डा की अपकमिंग फिल्म सैयारा  रिलीज  को तैयार है.  जो 18 जुलाई  2025 को  सिनेमाघरों में रिलीज होगी . इसी  बीच मेकर्स ने फिल्म का एक नया  गाना  'बर्बादकरने की तैयारी में हैं.

 

 

हाल ही में यशराज फिल्म्स ने अपने इंस्टाग्राम पर  एक पोस्ट शेयर किया है. साथ ही इसके कैप्शन में  लिखा- एक प्रेम कहानी जो आपको पूरा करती है, आपको हैसटैग बर्बाद भी बना सकती है कल दूसरा गाना रिलीज़ होगा उम्मीद है आपको पसंद आएगा. हैस़टैग सैय्यारा 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. फिल्म का गाना 'बर्बाद' कल यानी 10 जून को रिलीज किया जाएगा. बात करें इस फिल्म की तो ये 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

 

 

टीजर ने मचाई हलचल : सैयाराके टीजर ने पहले ही इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. दमदार सिनेमैटोग्राफी, दिल को छू लेने वाला संगीत और एक रहस्यमयी प्रेम कहानी की झलक ने इसे 2025 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म बना दिया है. फिल्म के टीजर में अहान और अनीत के बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है

 

 

नए चेहरे, नई कहानी : फिल्म के जरिए यशराज फिल्म्स एक नई जोड़ी को दर्शकों के सामने ला रहा है - अहान पांडे और अनीत पड्डा. अहान जहां इस फिल्म से बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहे हैं, वहीं अनीत को पहले ही सीरीज ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राईमें बेहतरीन अभिनय के लिए सराहना मिल चुकी है. इन दोनों की स्क्रीन पर केमिस्ट्री ने दर्शकों और क्रिटिक्स को एक नई रोमांटिक जोड़ी की उम्मीद जगा दी है

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp