Search

‘बॉर्डर 2’ से अहान शेट्टी का फर्स्ट लुक आउट, खून से लथपथ वर्दी में आए नजर

Lagatar desk : सनी देओल स्टारर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ रिलीज को तैयार है. जो अगले साल 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसी बीच मेकर्स ने अहान शेट्टी का फर्स्ट लुक जारी किया.जैसे ही यह पोस्टर सामने आया, फैंस अहान के नए अवतार को काफी पसंद कर रहे है और अब ट्रेलर रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.इस फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है. 

 

 

नेवी ऑफिसर के रूप में नजर आएंगे अहान शेट्टी

 

टी-सीरीज फिल्म्स और जेपी फिल्म्स के बैनर तले बन रही ‘बॉर्डर 2’ अगले साल 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म को लेकर दर्शकों में पहले ही जबरदस्त क्रेज है.अहान शेट्टी के जो फर्स्ट लुक शेयर किया गया है, उसमें वह नेवी ऑफिसर के किरदार में दिखाई दे रहे हैं.

 

पोस्टर में वे जंग के बीच खून से सनी वर्दी में मोर्टार गन चलाते हुए दिखते हैं. उनका यह आक्रामक लुक फैंस के रोंगटे खड़े कर देने वाला है. माना जा रहा है कि यह फिल्म उनके करियर के लिए बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हो सकती है.

 

फैंस के रिएक्शन-फायर इमोजी और ब्लॉकबस्टर की भविष्यवाणी

टी-सीरीज द्वारा शेयर किए गए पोस्टर पर फैंस लगातार रिएक्ट कर रहे हैं. कोई उन्हें ब्लॉकबस्टर कह रहा है, तो कई लोग मेकर्स से जल्द ट्रेलर रिलीज करने की मांग कर रहे हैं. यूज़र्स लिख रहे हैं-पोस्टर इतना दमदार है, फिल्म तो धमाका करेगी.

 

स्टारकास्ट और रिलीज डेट

अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित ‘बॉर्डर 2’ में कई दमदार कलाकार शामिल हैं-सनी देओल ,वरुण धवन ,दिलजीत दोसांझ ,अहान शेट्टी ,मेधा राणा ,मोना सिंह ,सोनम बाजवा .फिल्म को भूषण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता ने प्रोड्यूस किया है.यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को रोहितगिरी से सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

 

पहली ‘बॉर्डर’ (1996) में सुनील शेट्टी, सनी देओल, अक्षय खन्ना, जैकी श्रॉफ, सुदेश बेरी सहित कई बड़े सितारों ने काम किया था. इस बार सीक्वल में मुख्य रूप से नई स्टारकास्ट दिखाई देगी, जिसमें सनी देओल ही पिछले पार्ट से आगे बढ़ते नजर आएंगे.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp