Search

अहमदाबाद : दुर्घटनास्थल पर जुटी भीड़ में घुसी तेज रफ्तार कार, 9 की मौत, 13 घायल

Ahmadabad :  अहमदाबाद में में इस्कॉन ब्रिज पर देर रात को भीषण सड़क हादसा हो गया है. एक फ्लाईओवर पर दुर्घटना के बाद खड़ी भीड़ में तेज रफ्तार से आ रही कार घुस गयी. इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गयी है. जबकि 13 अन्य लोगों के घायल होने की सूचना है. घायलों को सोला सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है. (पढ़ें, मणिपुर">https://lagatar.in/pm-modi-should-break-his-silence-on-the-incident-of-parading-nude-of-two-women-in-manipur-congress/">मणिपुर

में दो महिलाओं को निर्वस्त्र परेड कराने की घटना पर पीएम मोदी अपनी चुप्पी तोड़ें : कांग्रेस)

दो वाहनों की टक्कर के बाद सड़क पर जुटे थे लोग

पुलिस अधिकारी के अनुसार, सरखेज-गांधीनगर राजमार्ग के इस्कॉन पुल पर दो वाहनों के बीच टक्कर के बाद लोगों की भीड़ जुट गयी थी. तभी तेज गति से आ रही कार उस भीड़ में घुस गयी. इस हादसे में भीड़ में मौजूद नौ लोगों की मौत हो गयी. वहीं 13 अन्य लोग घायल हो गये. इसे भी पढ़ें : संसद">https://lagatar.in/monsoon-session-of-parliament-from-today-opposition-to-surround-modi-government-on-manipur-violence-delhi-ordinance/">संसद

का मॉनसून सत्र आज से, मणिपुर हिंसा, दिल्ली अध्यादेश पर विपक्ष मोदी सरकार को घेरेगा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp