Paris : फ्रांस की राजधानी पेरिस में AI Action Summit आज मंगलवार को शुरू हुआ. राष्ट्रपति मैक्रों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच पर पहुंचे. समिट में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भी शामिल हुए हैं. जान लें कि पीएम मोदी एआई समिट में सह अध्यक्ष हैं. पीएम मोदी सोमवार रात फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंचे थे, जहां हवाईअड्डे पर भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद राष्ट्रपति मैक्रों ने एलिसी पैलेस में उनका रेड कार्पेट स्वागत किया.
#WATCH | During the AI Action Summit at the Grand Palais in Paris, Prime Minister Narendra Modi says “India is building its own large language model considering our diversity. We also have a unique public-private partnership model for pooling resources like compute power. It is… pic.twitter.com/6owlKf9Tyz
— ANI (@ANI) February 11, 2025
AI (एआई) आज समय की जरूरत बन गया है
AI समिट को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि AI (एआई) आज समय की जरूरत बन गया है. कहा कि हमारे पास दुनिया का सबसे बड़ा टैलेंट है. भारत ने डेटा को सुरक्षित रखने की व्यवस्था की है. देश सरकार और निजी सेक्टर्स की मदद से आगे बढ़ रहा है. एआई का भविष्य बहुत अच्छा है इससे सभी की भलाई जुड़ी हुई है. पीएम ने साफ किया कि कुछ लोग मशीनों की ताकत बढ़ने से चिंता में डूबे हुए हैं. लेकिन इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत अपने अनुभव और विशेषज्ञता को बांटने के लिए तैयार है ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि एआई का भविष्य हम सभी के लिए अच्छा हो.
कुछ लोग मशीनों के इंसानों से बुद्धिमत्ता में बेहतर होने की चिंता करते हैं
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, भारत हमारी विविधता को ध्यान में रखते हुए अपने स्वयं के बड़े भाषा मॉडल का निर्माण कर रहा है. हमारे पास कंप्यूटिंग पावर जैसे संसाधनों को एकत्रित करने के लिए एक अद्वितीय सार्वजनिक-निजी भागीदारी मॉडल भी है. यह हमारे स्टार्टअप और शोधकर्ताओं को सस्ती कीमत पर उपलब्ध कराया जाता है. भारत यह सुनिश्चित करने के लिए अपने अनुभव और विशेषज्ञता को साझा करने के लिए तैयार है कि एआई का भविष्य सभी के लिए अच्छा है. कुछ लोग मशीनों के इंसानों से बुद्धिमत्ता में बेहतर होने की चिंता करते हैं. लेकिन हम इंसानों के अलावा हमारे सामूहिक भविष्य और साझा भाग्य की कुंजी किसी के पास नहीं है. जिम्मेदारी की भावना से हमारा मार्गदर्शन होना चाहिए.
एआई से नई नौकरियों के अवसर पैदा होंगे
प्रधानमंत्री मोदी ने एआई समिट में कहा कि इस शताब्दी में AI कोड ऑफ ह्यूमैनिटी लिख रहा है. AI लाखों लोगों की जिंदगियां बदल रहा है. समय के साथ-साथ रोजगार का स्वरूप भी बदल रहा है. पीएम ने कहा कि AI से रोजगार के संकट पर हमें ध्यान देना होगा. इतिहास गवाह है कि तकनीक से नौकरियां नहीं जाती. कहा कि AI से नयी नौकरियों के अवसर पैदा होंगे. AI मानवता के लिए जरूरी है
पीएम मोदी ने कहा, AI देश दुनिया की राजनीति, अर्थव्यवस्था, सुरक्षा और समाज को सकारात्मक तरीके से बदल रहा है. यह अन्य तकनीकों से एकदम अलग है. यह मानवता के लिए मददगार है. इस क्रम में उन्होंने AI से जुड़े जोखिमों और सुरक्षा पर भी विचार रखे. कहा कि यह समाज और सुरक्षा के लिहाज से बहुत जरूरी है. हमें इस पर गहराई से सोचना चाहिए और इस पर चर्चा करनी चाहिए.
मार्सेल में भारतीय वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के दूसरे सबसे बड़े शहर मार्सेल में भारतीय वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करेंगे. यह पेरिस के बाद फ्रांस में भारत का दूसरा राजनयिक मिशन होगा. पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों प्रथम विश्वयुद्ध में हिस्सा लेने वाले लगभग 900 भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि भी देंगे. फर्स्ट वर्ल्ड वॉर के दौरान मार्सिले शहर फ्रांस में भारतीय सैनिकों का बेस था. शहीद भारतीय सैनिकों के सम्मान में एक भारतीय स्मारक का अनावरण 1925 में किया था.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3