#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
">https://t.co/6owlKf9Tyz">pic.twitter.com/6owlKf9Tyz
| During the AI Action Summit at the Grand Palais in Paris, Prime Minister Narendra Modi says "India is building its own large language model considering our diversity. We also have a unique public-private partnership model for pooling resources like compute power. It is… pic.twitter.com/6owlKf9Tyz
— ANI (@ANI) February">https://twitter.com/ANI/status/1889250436152259034?ref_src=twsrc%5Etfw">February
11, 2025

पेरिस में AI समिट : पीएम मोदी ने कहा, AI समय की जरूरत, भारत अपने अनुभव और विशेषज्ञता बांटने के लिए तैयार

Paris : फ्रांस की राजधानी पेरिस में AI Action Summit आज मंगलवार को शुरू हुआ. राष्ट्रपति मैक्रों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच पर पहुंचे. समिट में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भी शामिल हुए हैं. जान लें कि पीएम मोदी एआई समिट में सह अध्यक्ष हैं. पीएम मोदी सोमवार रात फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंचे थे, जहां हवाईअड्डे पर भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद राष्ट्रपति मैक्रों ने एलिसी पैलेस में उनका रेड कार्पेट स्वागत किया.