तमिलनाडु में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है : एआइएडीएमके
डी जयाकुमार ने कहा कि "विक्रवंडी उपचुनाव का बहिष्कार करना पार्टी का निर्णय है. जब भी डीएमके आती है, चुनाव में सभी प्रशासनिक मिशनरी शामिल हो जाते हैं. मंत्री चुनाव के लिए प्रचार करने आते हैं, करोड़ों रुपये खर्च करते हैं और प्रत्येक घर को उपहार देते हैं. हमने चुनावों के दौरान धन के दुरुपयोग को उजागर करने के लिए पहले ही कई याचिकाएं दायर की हैं. तमिलनाडु में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. यह उपचुनाव लड़ना वास्तव में संसाधनों की बर्बादी है. इसलिए उपचुनाव का बहिष्कार करना किसी भी तरह से हमारी पार्टी को प्रभावित नहीं करेगा या हमें अगले कार्यकाल में सरकार बनाने से नहीं रोकेगा. इससे पहले हुए ईरोड बाई इलेक्शन में भी डी जयाकुमार ने लोकतांत्रिक मूल्यों की अनदेखी करने का आरोप लगाया. इसे भी पढ़ें : Bahragoda">https://lagatar.in/bahragoda-two-including-woman-injured-after-bike-skits-on-speed-breaker/">Bahragoda: स्पीड ब्रेकर पर बाइक स्किट करने से महिला समेत दो घायल [wpse_comments_template]
Leave a Comment