alt="" width="300" height="193" /> वर्कर्स कॉलेज के प्राचार्य को कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपते छात्र नेता[/caption] Jamshedpur : ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (एआइडीएसओ) जमशेदपुर नगर कमिटी ने शनिवार को जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के प्राचार्य सत्यप्रिया महाली के माध्यम से कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति गंगाधर पांडा के नाम ज्ञापन सौंपा.
पोर्टल दुबारा न खुलने से कई योग्य छात्र-छात्राएं पढ़ाई से वंचित हो जाएंगे
ज्ञापन सौंपने के दौरान संगठन के नगर उपाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद ने कहा कि कोल्हान विश्वविद्यालय के अंतर्गत होने वाले स्नातक और स्नातकोत्तर में नामांकन हेतु बहुत सारे विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन दाखिल नहीं कर पाए थे, क्योंकि ऐसे विद्यार्थी ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं जहां इंटरनेट की सुविधा नहीं है. साथ ही जाति प्रमाणपत्र नहीं मिलने के कारण भी बहुत सारे विद्यार्थी अपना आवेदन दाखिल नहीं करवा पा रहे थे. ऐसी स्थिति में एआइडीएसओ ने कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए स्नातक व स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों के लिए दुबारा से नामांकन पोर्टल खोलने की मांग की है. पोर्टल दुबारा न खुलने के कारण बहुत से योग्य छात्र-छात्राएं नामांकन होने से अपनी पढ़ाई से वंचित हो जाएंगे. ज्ञापन सौंपने वालों में उपाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद, प्रदीप यादव, लक्ष्मी कुमारी, आरती कुमारी, प्रियंका कुमारी, नरेश गोप, श्रीदेव सिन्हा शामिल थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment