घंटे के दौरान एक ही लैब ने दी एडीजी अभियान की दो अलग कोरोना जांच रिपोर्ट
नामांकन पोर्टल नहीं खोलने से विद्यार्थियों को परेशानी
विद्यार्थियों ने बताया कि पूर्व में ज्ञापन के माध्यम से नामांकन में हो रही समस्या और नामांकन पोर्टल को पुनः शुरू करने की मांग को लेकर कुलपति को अवगत कराया गया था. लेकिन स्नातक व स्नातकोत्तर में नामांकन के लिये पोर्टल नहीं खोला जा रहा है, जिससे विद्यार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. तीन जनवरी को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन के माध्यम से 48 घंटे की आंदोलन की चेतावनी दी गई थी. इसके बावजूद विश्वविद्यालय की ओर से कोई भी निर्णय नहीं लिया गया. इसके विरोध में पुन: विश्वविद्यालय के कुलपति के समक्ष कोविड गाइड लाइन का पालन करते प्रदर्शन किया गया.मांगें नहीं माने जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी
विद्यार्थियों ने कहा कि आने वाले दिनों में मांगें नही मानी गईं तो एआइडीएसओ पूरे छात्र समुदाय के साथ उग्र आंदोलन को बाध्य होगी. विद्यार्थियों की मुख्य मांगों में- स्नातक और स्नातकोत्तर नामांकन पोर्टल को पुनः चालू किया जाए, सभी योग्य छात्र-छात्राओं का नामांकन सुनिश्चित किया जाए, घाटशिला कॉलेज में एमएससी फिजिक्स की पढ़ाई आरंभ की जाए, जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज और सिंहभूम कॉलेज, चांडिल में एमएससी गणित की पढ़ाई तथा जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में हिंदी एमए और अंग्रेजी की पढ़ाई शुरू की जाए, कॉलेजों की रिक्त पदों पर शिक्षकों की बहाली (घाटशिला कॉलेज में संथाली विभाग में स्थाई शिक्षक की नियुक्ति) की जाए आदि शामिल हैं.प्रदर्शन में ये भी रहे शामिल
धरना व प्रदर्शन में प्रमुख रूप से पूर्वी सिंहभूम जिला सचिव सोनी सेनगुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव, जमशेदपुर नगर अध्यक्ष शुभम कुमार झा, उपाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद, बबीता सोरेन, सचिव सविता सोरेन, कोषाध्यक्ष झरना महतो, किशोर, आलोक, नंदनी, पूजा, आरती, अकाश महतो सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-weapons-leaflets-receipts-recovered-from-youths-who-collected-levy-for-naxalite-supremo-dinesh-gop/">चाईबासा: नक्सली सुप्रीमो दिनेश गोप के लिए लेवी वसूलने वाले युवकों से हथियार, पर्चा व रसीद बरामद [wpse_comments_template]

Leave a Comment