Search

AIIMS गोरखपुर ने प्रोफेसर के कुल 127 पदों पर निकाली वैकेंसी, 7 जून लास्ट डेट

LagatarDesk : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), गोरखपुर ने  कुल 127 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी की है. AIIMS  ने प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार  AIIMS  गोरखपूर की आधिकारिक वेबसाइट aiimsgorakhpur.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन  तिथि

कैंडिडेट 08 मई 2021 से 07 जून 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.

पोस्ट डिटेल

 प्रोफेसर  30 पोस्ट

एडिशनल प्रोफेसर  22 पोस्ट

 एसोसिएट प्रोफेसर   29 पोस्ट

 असिस्टेंट प्रोफेसर   46 पोस्ट

 कुल  पदों की संख्या  127 पोस्ट

क्वालीफिकेशन डिटेल

उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से MD./MS./M.Sc  किया होना अनिवार्य है. साथ ही उम्मीदवारों के पास दिये गये पदों पर कार्य अनुभव भी होना आवश्यक है.

क्वालीफिकेशन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन डिटेल देख सकते हैं.

आयु सीमा

प्रोफेसर/एडिशनल प्रोफेसर 58 साल

एसोसिएट प्रोफेसर/असिस्टेंट प्रोफेसर   50  साल

ओबीसी उम्मीदवारों को समय सीमा में 3 साल की छूट दी जायेगी. वहीं एससी/एसटी उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी जायेगी.

आवेदन शुल्क

UR/OBC/EWS कैंडिडेट  3000 रूपये

ST/SC/Women कैंडिडेट  200 रूपये

आवेदन  प्रक्रिया

उम्मीदवार इस दिए गए लिंक https://wwwaiimsgorakhpur.edu.in">https://wwwaiimsgorakhpur.edu.in">https://wwwaiimsgorakhpur.edu.in

पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.

फार्म भरने पर किसी तरह की परेशानी हो या अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट दिये गये ईमेल आईडी या नंबर से प्राप्त कर सकते हैं.

ईमेल आईडी - recruitment@aiimsgorakhpur.edu.in

Contact No. 0551-2205575

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp