Search

झारखंड को बीज उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य: शिल्पी नेहा तिर्की

Ranchi: कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की लगातार विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर रही हैं. इसी क्रम में उन्होंने पशुपालन निदेशालय में अधिकारियों के साथ झारखंड जीव जंतु कल्याण बोर्ड और बीज निगम को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद मंत्री ने राज्य में पशु कल्याण और बीज उत्पादन को लेकर कई अहम घोषणाएं की.

जल्द होगा पशु कल्याण पर वृहद सेमिनार

मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि पशु कल्याण के क्षेत्र में कार्यरत एनजीओ के साथ बहुत जल्द एक वृहद सेमिनार आयोजित किया जाएगा. उन्होंने माना कि जमीनी स्तर पर काम करने वाले एनजीओ के पास कई महत्वपूर्ण जानकारियां हैं, जिनका लाभ विभाग को उठाना चाहिए. मंत्री ने कहा कि पशुओं के कल्याण से जुड़ी कई जानकारियां विभाग के पास उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन एनजीओ इस दिशा में निरंतर काम कर रहे हैं और इनके अध्ययन का लाभ सरकार लेगी.

झारखंड को बीज उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने की योजना

मंत्री ने कहा कि झारखंड को बीज उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना सरकार का प्रमुख लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में झारखंड दूसरे राज्यों से बीज खरीदने पर निर्भर है, जिससे हर साल करोड़ों रुपए खर्च होते हैं. मंत्री ने उदाहरण देते हुए कहा कि देश के कई राज्य न केवल बीज उत्पादन में आत्मनिर्भर हैं, बल्कि अन्य राज्यों को भी बीज सप्लाई कर रहे हैं. झारखंड भी इस दिशा में आगे बढ़ेगा. इसके लिए हाल ही में विभाग की एक टीम ने उनके साथ कर्नाटक का दौरा किया था, जहां उन्होंने बीज उत्पादन से जुड़ी नीति और शोध का अध्ययन किया. मंत्री ने कहा कि कर्नाटक की नीतियों को अपनाकर झारखंड भी बीज उत्पादन और वितरण में अपनी अलग पहचान बना सकता है. मंत्री ने अधिकारियों को इस दिशा में तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए और राज्य के किसानों को बीज उत्पादन में सहयोग देने की बात कही. सरकार की योजना है कि आने वाले वर्षों में झारखंड बीज उत्पादन में पूरी तरह आत्मनिर्भर बने और अन्य राज्यों को बीज उपलब्ध कराने की स्थिति में पहुंचे. इसे भी पढ़ें – वक्फ">https://lagatar.in/waqf-amendment-bill-2024-jpc-chairperson-jagdambika-pal-submits-committee-report-to-lok-sabha-speaker/">वक्फ

(संशोधन) विधेयक, 2024 : जेपीसी अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने समिति की रिपोर्ट लोकसभा अध्यक्ष को सौंपी
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp