पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है. मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट का कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) 20 फरवरी 2021 को होगा. इसे भी पढ़े : झारखंड">https://lagatar.in/23rd-walk-in-interview-for-assistant-professor-at-jharkhand-central-university-see-update/27389/">झारखंड
सेंट्रल यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर लिए 23 को वॉक-इन-इंटरव्यू, देखें अपडेट
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
- उम्मीद्वार रजिस्ट्रेशन के लिए AIMA के आधिकारिक वेबसाइट mat.aima.in">http://www.mat.aima.in">mat.aima.in
पर जायें - इसके बाद होमपेज पर पर दिये गये लिंक पर क्लिक करें
- न्यू पेज खुलने के बाद उम्मीद्वार अपना नाम, जन्म तिथि, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर, पासवर्ड सबमिट करें
- कम्प्लीट रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें
- फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें. आवेदन शुल्क जमा करें. इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं.
- ऑफिशियल वेबसाइट पर दिये गये नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीद्वार matibt@aima.in पर ईमेल भेज कर या फिर 8130338839, 9599030586, 011-47673020 पर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं.
- कैंडिडेट सुबह 09:00 बजे से शाम 07:00 बजे के बीच ही संपर्क कर सकते हैं.
600 से अधिक मैनेजेंट स्कूलों में ले सकते हैं एडमिशन
MAT एक राष्ट्रीय स्तर की मैनेजमेंट प्रवेश परीक्षा है. इससे पहले रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 14 फरवरी थी. जिन उम्मीद्वार ने फार्म नहीं भरा है, वे कल दोपहर 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. AIMA के अंतर्गत 600 से अधिक मैनेजेंट स्कूलों आते हैं. इसमें विभिन्न एमबीए में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रबंधन प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है. MAT की परीक्षा AIMA द्वारा वर्ष में चार बार आयोजित की जाती है. इसे भी पढ़े : NTA">https://lagatar.in/nta-released-gpat-admit-card-exam-to-be-held-on-february-27/27408/">NTAने जारी किया GPAT का एडमिट कार्ड, 27 फरवरी को होगी परीक्षा
MAT परीक्षा पीबीटी, सीबीटी और आईबीटी आधारित
ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोशिएशन MAT का आयोजन पेपर बेस्ड टेस्ट (पीबीटी), कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) और इंटरनेट बेस्ड टेस्ट (आईबीटी) माध्यम से होता है. हर साल लाखों उम्मीद्वार AIMA MAT टेस्ट में शामिल होते हैं. इसे भी पढ़े :केंद्रीय">https://lagatar.in/vacancy-for-teachers-in-kendriya-vidyalaya-noida-apply-soon/26924/">केंद्रीयविद्यालय नोएडा में शिक्षकों के लिए वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

Leave a Comment