Search

AIMIM चीफ ओवैसी भाजपा-आरएसएस पर बरसे, कहा, भारत आदिवासियों और द्रविड़ों का है, न मेरा है, न तो मोदी का है और न ही शाह का

Mumbai : भारत आदिवासियों और द्रविड़ों का है. भारत न तो मेरा है, न तो मोदी का है और न ही शाह का, न उद्धव ठाकरे का. भारत अगर किसी का है तो वो द्रविड़ों और आदिवासियों का है. भारत तब बना जब यहां लोग अफ्रीका, ईरान, सेंट्रल एशिया और पूर्वी एशिया से आये. आर्य 4000 साल पहले यहां आये थे. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र के भिवंडी में एक रैली को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर करारा हमला किया.

भाजपा-संघ ने देश में झूठ फैलाया

ओवैसी ने कहा कि आज देश में बेरोजगारी, महंगाई की बात कोई नहीं करता. मुसलमानों को भाजपा का खौफ दिखाया जा रहा है. भाजपा-संघ ने देश में झूठ फैलाया. पूछा कि क्या भारत की तारीख मुगलों से शुरू हुई थी? क्या औरंगजेब ने भारत में बेरोजगारी बढ़ा दी है? मुसलमान मारे जाते हैं, इसके लिए कौन जिम्मेदार है? रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा, चार जगह से लोग आये थे, लेकिन भाजपा-आरएसएस कहती है कि मुगल आये-मुगल आये...

संजय राउत को तो बचा लिया गया, लेकिन नवाब मलिक को जेल जाने दिया

ओवैसी ने इस क्रम में एनसीपी प्रमुख शरद पवार पर भी हल्ला बोले. उन्होंने कहा, संजय राउत को तो बचा लिया गया, लेकिन नवाब मलिक को जेल जाने दिया. ओवैसी ने पूछा, यही सच्चाई है कि शरद पवार ने संजय राउत का नाम लिया, लेकिन नवाब मलिक का नहीं. क्या संजय और नवाब बराबर नहीं हैं. ओवैसी ने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव के दौरान, कांग्रेस और एनसीपी ने लोगों से कहा कि वे शिवसेना और भाजपा को रोकने के लिए AIMIM को वोट न दें. चुनाव के बाद एनसीपी और कांग्रेस ने प्रतिद्वंद्वी शिवसेना के साथ गठबंधन किया. ओवैसी ने कहा, भाजपा, राकांपा, कांग्रेस, सपा धर्मनिरपेक्ष दल हैं. उन्हें लगता है कि उन्हें जेल नहीं जाना चाहिए लेकिन कोई मुस्लिम पार्टी का सदस्य जाये तो ठीक है. एनसीपी प्रमुख शरद पवार पीएम मोदी से मिलने जाते हैं और उनसे आग्रह करते हैं कि संजय राउत के खिलाफ कोई कार्रवाई न करें. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp