Ranchi: केंद्र सरकार द्वारा पारित वक़्फ़ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ रांची विधानसभा क्षेत्र से एआईएमआईएम पूर्व विधायक प्रत्याशी महताब आलम ने मंगलवार को राज्यपाल संतोष गंगवार को ज्ञापन सौंपे. इस दौरान महताब आलम ने मीडिया को संबोधित किया.
कहा कि झारखंड में वक्फ बोर्ड अधिनियम काननू को अस्वीकृत करने की मांग की है. इस संशोधन को सीधे-सीधे मुस्लिम समाज के संवैधानिक अधिकारों पर हमला बताया. कहा कि यह अधिनियम वक़्फ़ संपत्तियों पर सरकारी दखल को बढ़ावा देगा और वक़्फ़ बोर्ड की स्वायत्तता को कमजोर करेगा.
उन्होंने कहा, यह न सिर्फ संविधान के अनुच्छेद 25 और 26 का उल्लंघन है, बल्कि धार्मिक स्वतंत्रता और अल्पसंख्यकों की भावनाओं के साथ भी अन्याय है. यह संशोधन लैंड स्कैम को कानूनी जामा पहनाने की कोशिश है.
महताब आलम ने बताया कि झारखंड विधानसभा में जल्द ही कुछ विपक्षी विधायक इस अधिनियम के खिलाफ मोर्चा खोल सकते हैं. वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा की चुप्पी और उसके राज्यसभा सांसद की वोटिंग से दूरी को लेकर भी तीखी प्रतिक्रिया दी.
इसे भी पढ़ें- गुजरात : बांग्लादेशियों की झोपड़ियां जमींदोज, HC ने याचिका खारिज की