Search

हजारीबाग: केरेडारी में खुला AIMIM का चुनावी कार्यालय

Hazaribagh: बड़कागांव विधानसभा के प्रत्याशी शमीम मियां ने सोमवार को केरेडारी मुख्य चौक पर आल इंडिया मजलिस इतेहादुल (AIMM) के कार्यालय का उद्घाटन किया. शमीम ने अपने  समर्थकों के साथ कार्यालय का उद्घाटन किया. इस अवसर पर बड़कागांव पार्टी प्रत्याशी ने कहा कि केरेडारी प्रखंड समेत बड़कागांव विधान सभा क्षेत्र विस्थापन समस्या से जूझ रहा है. साथ हीं झारखंड में कई ऐसे समस्याएं हैं. जिनका निदान आज तक नहीं हो पाया है. मैं मजलिस के सच्चे सिपाही के रूप में बड़कागांव विधान सभा क्षेत्र की जनता के सेवा में रहूंगा और बैरिस्टर असुद्दीन ओवैसी साहब केंद्र में जनता की आवाज बुलंद करेंगे. साथ ही आगामी 7 नवंबर को बड़कागांव में एआईएमआईएम चीफ बैरिस्टर असुद्दीन ओवैसी के कार्यक्रम में शामिल होने की आग्रह किया. आगे कहा कि इस बार बड़कागांव में बदलाव साफ झलक रही है. मौके पर जिला अध्यक्ष सूरज दास, प्रखण्ड अध्यक्ष सामसेर आलम, सुभान मियां एवं सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे. इसे भी पढ़ें - महाराष्ट्र">https://lagatar.in/maharashtra-dgp-rashmi-shukla-gets-punished-ec-transfers-her-on-congress-complaint/">महाराष्ट्र

 : डीजीपी रश्मि शुक्ला पर गाज गिरी, कांग्रेस की शिकायत पर EC ने ट्रांसफर कर दिया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp