Search

अफगानिस्तान के होटल पर हवाई हमला, तीन की मौत, कई घायल

New Delhi : अफगानिस्तान के खोस्त में एक होटल पर सोमवार को हवाई हमला किया गया. इस हमले में तीन लोगों के मारे जाने की खबर है, वहीं सात लोग घायल बताये जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी तालिबान के हाफिज गुल बहादुर गुट के लड़ाके अक्सर इस होटल में जाते थे. मीडिया में आ रही शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार इस हमले में कई लड़ाके के मारे जाने की खबर है. अधिकारियों ने हमले की पुष्टि तो कर दी है, मगर हमले की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है. बता दें कि एक दिन पहले ही अफगानिस्तान में तालिबान ने अपनी वापसी की दूसरी वर्षगांठ मनाई. ऐसे में यह हमला तालिबान विरोधियों द्वारा किये जाने की बात कही जा रही है. मालूम हो कि अफगानिस्तान को विशेष रूप से आईएसआईएस से सुरक्षा चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. इसे भी पढ़ें : सुरजेवाला">https://lagatar.in/attack-on-surjewalas-statement-bjp-said-congress-is-abusing-voters-if-it-fails-to-launch-its-prince/">सुरजेवाला

के बयान पर वार-पटलवार, भाजपा बोली-अपने ‘शहजादे’ को लॉन्च करने में विफल तो वोटर्स को दे रहे गाली
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp