Search

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एयर फोर्स का फाइटर प्लेन क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

Bhopal : मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के बहरेटा सानी गांव के पास आज गुरुवार को एयर फोर्स के एक फाइटर प्लेन के क्रैश होने की खबर है,. शुरुआती जानकारी जो सामने आयी है, उसके अनुसार दोनों पायलट सुरक्षित बताये जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची. हालांकि अब तक प्लेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह नहीं मिल पायी है.

वायुसेना का मिराज-2000 ट्रेनर विमान क्रैश हुआ

खबर है कि वायुसेना का मिराज-2000 ट्रेनर विमान क्रैश हुआ है. हादसे के बाद एक तस्वीरें सामने आयी. हैं, उसमें पायलट फोन पर अपने साथियों को घटना की जानकारी दे रहे हैं. मिराज ग्वालियर के एयरपोर्ट से उड़ा था.  दोनों पायलटों ने खुद को इजेक्ट किया था. घटना के बाद  मौके पर एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर पहुंचा और दोनों पायलट को ग्वालियर के लिए रवाना किया गया है. वायु सेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश जारी किया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp